22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिल शहरी व आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्र की बरदाश्त नहीं

नारायणपुर में नियमित बिजली की मांग को लेकर दिया धरना, कहा नारायणपुर : नारायणपुर बाजार को बिजली के अलग फीडर से जोड़ने की मांग को लेकर नारायणपुर बाजार, दलदला के उपभोक्ताओं की सब्र की बांध शनिवार को टूट गया. दर्जनों उपभोक्ता प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये. इस दौरान उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग […]

नारायणपुर में नियमित बिजली की मांग को लेकर दिया धरना, कहा

नारायणपुर : नारायणपुर बाजार को बिजली के अलग फीडर से जोड़ने की मांग को लेकर नारायणपुर बाजार, दलदला के उपभोक्ताओं की सब्र की बांध शनिवार को टूट गया. दर्जनों उपभोक्ता प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये. इस दौरान उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के विरोध में नारे लगाये और 24 घंटे बिजली देने की मांग की गयी. उपभोक्ताओं ने कहा कि विभाग के अधिकारी को अपनी मांग को 18 माह पहले ही अवगत करा चुके हैं. बावजूद मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया.
कहा कि हमलोगों के साथ विभाग सौतेला व्यवहार कर रही है. वर्षों से शहरी दर पर बिजली बिल दे रहे हैं, बावजूद बिजली हमें ग्रामीण क्षेत्र की मिल रही है. अब विभाग की मनमानी नहीं चलेगी, जबतक मांग पूरी नहीं होती है, तब तक आंदोलन करेंगें. उपभोक्ताओं के अल्टीमेटम को सुनकर बिजली विभाग के अधिकारी बासुदेव धरना स्थल पर पहुंचे.
उन्होंने आंदोलनकारियों से बातचीत की, लेकिल उपभोक्ता अपनी मांग पर अड़े रहे. अंत में बीडीओ जहीर आलम पहुंचे. उनकी पहल पर बिजली विभाग में कार्य प्रारंभ करने पर बात बनी. समाचार लिखे जाने तक लोग धरना पर बैठे थे.
धरना स्थल पर बनायी खिचड़ी
प्रखंड कार्यालय के पास धरना पर बैठे लोगों ने खिचड़ी बनायी और मांग पर डटे हुए हैं. गौरतलब है कि नारायणपुर के उपभोक्ता शहरी बिल देते हैं. इसे लेकर नारायणपुर के लोगों ने अलग फीडर की मांग की थी. विभाग द्वारा अलग फीडर की स्वीकृत भी मिल गयी. इस फीडर से नारायणपुर के चार ट्रांसफॉर्मर को जोड़ना थ. अब तक दो ट्रांसफॉर्मर को ही जोड़ा गया. इनमें से नारायणपुर बस्ती तथा प्रखंड मुख्यालय का ट्रांसफॉर्मर को नहीं जोड़ा गया. इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel