करमाटांड़ में किया जाहेरथान का शिलान्यास
विद्यासागर(करमाटांड़ ) : प्रखंड के बरमुंडी पंचायत के फुलची गांव में सोमवार को जाहेरथान का शिलान्यास स्थानीय विधायक सह कृषि मंत्री रणधीर सिंह, उपायुक्त रमेश कुमार दुबे, डीडीसी भोर सिंह यादव ने संयुक्त रूप से किया. कार्यस्थल का निरीक्षण करते हुए मंत्री ने कहा कि काफी दिनों से लोगों की मांग थी, उसे पूरा किया […]
विद्यासागर(करमाटांड़ ) : प्रखंड के बरमुंडी पंचायत के फुलची गांव में सोमवार को जाहेरथान का शिलान्यास स्थानीय विधायक सह कृषि मंत्री रणधीर सिंह, उपायुक्त रमेश कुमार दुबे, डीडीसी भोर सिंह यादव ने संयुक्त रूप से किया. कार्यस्थल का निरीक्षण करते हुए मंत्री ने कहा कि काफी दिनों से लोगों की मांग थी, उसे पूरा किया गया है.
कहा कि नगराटांड़ सड़क की अनुशंसा हो चुकी है, जल्द ही शिलान्यास किया जायेगा. फुलची व भरकट्टा गांव में सड़क बनवाने और ऑन- द- स्पॉट आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की बात कही. मौके पर बीडीओ मनीष कुमार, राजेंद्र मंडल, किंकर पंडित, लश्कर टुडू, गीता मुर्मू समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
सखी मंडल की सदस्यों के घरों में शौचालय नहीं
स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में डीडीसी भोर सिंह यादव ने सखी मंडल की सदस्यों पूछा कि किस-किस के घर में शौचालय नहीं है. इसका जवाब मात्र सखी मंडल की तीन से चार सदस्यों ने हां में दिया. शेष ने शौचालय पीरं रहने की बात कही. इस पर, डीडीसी ने दु:ख जताया और कहा कि सभी सखी मंडल की सदस्य दो से तीन दिन के अंदर अपने घरों में शौचालय निर्माण कार्य प्रारंभ करें. इसके लिए सरकार सखी मंडल को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करायी गयी. जल्द शौचालय नहीं बनाते हैं, तो ऐसे सखी मंडल का नाम ग्रुप से हटा दिया जायेगा.