फरजी कागजात पर नौकरी करने आये छह गिरफ्तार

चिरेका में नौकरी का झांसा दिलानेवाला गिरोह का परदाफाश मिहिजाम : फरजी कागजात के आधार पर चित्तरंजन पुलिस बल में सेवा देने आये छह युवकों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए चिरेका आरपीएफ कमांडेंट विकास सिंह ने कहा कि इससे पहले भी सात युवकों को चिरेका में फरजी कागजात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 2:13 AM

चिरेका में नौकरी का झांसा दिलानेवाला गिरोह का परदाफाश

मिहिजाम : फरजी कागजात के आधार पर चित्तरंजन पुलिस बल में सेवा देने आये छह युवकों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए चिरेका आरपीएफ कमांडेंट विकास सिंह ने कहा कि इससे पहले भी सात युवकों को चिरेका में फरजी कागजात के आधार पर योगदान के प्रयास में 10 दिन पहले गिरफ्तार किया था. यह दूसरा मामला है. बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी कर ली है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि एक काम में एक गिरोह सक्रिय है.
गिरोह ने अब तक 60 लोगों को चूना लगाया है. करीब साढ़े नौ करोड़ रुपये की ठगी की है. अब आरपीएफ विभाग में सोमवार को फरजी कागजात के साथ योगदान देने के लिए छह युवक आये थे. सभी पकड़े गये. इनमें पश्चिम बंगाल के हुगली निवासी पल्लभ कारक, राज कुमार पोले, प्रदीप मंडल व हावड़ा निावसी भास्कर बोरुआ, सुरोजीत घोष व पलास बाग है.
फरजी कागजात पर…
िरोह के एक सदस्य गिरफ्तार, उसी ने किया नाम का खुलासा
कमांडेंट ने बताया कि पहले मामले के बाद गिरोह के सदस्य अभिजीत को गिरफ्तार किया गया था. उसे एक सप्ताह के रिमांड पर लिया गया. पूछताछ में उसने पांच लोगों के नाम बताये हैं. जांच प्रभावित नहीं हो, इसलिए अभी आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. इन सभी युवकों के साथ ठगी हुई है.
दलालों ने इसके लिए फर्जी कागजात में रेलवे का मोहर का इस्तेमाल किया है. युवकों को रेलवे का नियुक्ति कागजात दिया गया है, जो कि जाली है. इसमें चिरेका रेलवे में कार्यरत लोगों की मिलीभगत भी इनकार नहीं किया जा सकता है. आरपीएफ नौकरी दिलाने वाले गिरोह का खुलासा करने में लगे हुई थी, ताकि फरजी तरीके से चिरेका में योगदान नहीं हो पाये, जिसमें कुछ हद तक कामयाब भी हुए हैं.
17 अगस्त को भी सात पकड़ाये थे
गौरतलब हो कि 17 अगस्त को भी आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए नौकरी लेने के लिए चिरेका पहुंचे सात युवकों को पकड़ा था. इसमें लोकनाथ अधिकारी हुगली, संटू जाना, प्रसन्नजीत चक्रवर्ती, विश्वजीत गोराय, संतोष कुमार सिंह, प्रभाकर बंदोपाध्याय एवं कृष्णा पदो है. सभी का कागजात जब्त कर लिया गया. युवकों की निशानदेही पर मुख्य आरोपित अभिजीत पकड़ा गया था. बाद में युवकों को पूछताछ के बाद बांड पर छोड़ दिया था.

Next Article

Exit mobile version