परिक्रमा के लिए उमड़ी भीड़
बिंदापाथर : क्षेत्र बलदडूबा गोपाल मंदिर अखाड़ा परिसर में पिछले 31 मार्च से चल रहा श्रीश्री 108 विष्णु महायज्ञ आज सातवें दिन पूर्णाहुति कें साथ समापन हो गया. यज्ञ का समापन यज्ञाचार्य किरिटी भूषण पांडे की देख-रेख में हुआ. देश के विभिन्न प्रांतों से आये पंडित द्वारा हवन किया गया. मुख्य यजमान भागीरथ पाठक सहित […]
बिंदापाथर : क्षेत्र बलदडूबा गोपाल मंदिर अखाड़ा परिसर में पिछले 31 मार्च से चल रहा श्रीश्री 108 विष्णु महायज्ञ आज सातवें दिन पूर्णाहुति कें साथ समापन हो गया. यज्ञ का समापन यज्ञाचार्य किरिटी भूषण पांडे की देख-रेख में हुआ. देश के विभिन्न प्रांतों से आये पंडित द्वारा हवन किया गया. मुख्य यजमान भागीरथ पाठक सहित यजमान हवन में उपस्थित रहे.
बीते रात बंगला बाउल के जाने माने कलाकार लखन दास बाउल संप्रदाय द्वारा बंगला बाउल व लोकगीत का कार्यक्रम पेश कि या गया.
इनकी रही भूमिका
महायज्ञ को सफल बनाने में मोहनाबांक, कड़ैया, तिलाकी, खामारबाद, कालूपहाड़ी, लखियाबाद, मूड़ाबहाल के ग्रामीण सहित यज्ञ कमेटी के अक्षयानंद पाठक, निमाई माजी, सर्वदानंद महतो, लखन महतो, अरुण माजी, प्रशांत राउत, नारायण महतो, श्रीनाथ हांसदा, रोहित महतो, प्रदीप, संजय, जयदेव, विश्वजीत, देवाशीष, राजेश, अनूप, माधव, सदानंद, सुकुमार महतो, मेघनाथ महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा.