बालू ट्रैक्टर से वसूली करते दो लोगों को पकड़ा, प्राथमिकी
जामताड़ा : जामताड़ा के डीडीसी भोर सिंह यादव ने शनिवार को मिहिजाम थाना क्षेत्र के कुशबेदिया-सबडीहा गांव के पास छापेमारी कर बालू ढोनेवाले ट्रैक्टर से वसूली करते दो लोगों को पकड़ा. यहां बैरिकेडिंग कर बालू ट्रैक्टर से रंगदारी वसूली जा रही थी. छापेमारी के दौरान डीडीसी श्री यादव ने बैरिकेडिंग के पास से ट्रैक्टर से […]
जामताड़ा : जामताड़ा के डीडीसी भोर सिंह यादव ने शनिवार को मिहिजाम थाना क्षेत्र के कुशबेदिया-सबडीहा गांव के पास छापेमारी कर बालू ढोनेवाले ट्रैक्टर से वसूली करते दो लोगों को पकड़ा. यहां बैरिकेडिंग कर बालू ट्रैक्टर से रंगदारी वसूली जा रही थी. छापेमारी के दौरान डीडीसी श्री यादव ने बैरिकेडिंग के पास से ट्रैक्टर से वसूली कर रहे दो लोगों को हिरासत में लिया.
अमरेंद्र तिवारी के लोग वसूल रहे थे रंगदारी : डीडीसी
इस कार्रवाई के बाद डीडीसी श्री यादव ने बताया कि पूर्व शराब के कारोबारी रामेश्वर तिवारी के बेटे अमरेंद्र तिवारी द्वारा अपने आदमियों से बालू घाटों पर रंगदारी वसूलने का कार्य काफी दिनों से किया जा रहा था. प्रति ट्रैक्टर से 500 से 1000 रुपये वसूले जा रहे थे. जिला प्रशासन को इसकी सूचना प्राप्त होने पर शनिवार की सुबह कार्रवाई करने के उद्देश्य से छापेमारी की गयी.
बालू ट्रैक्टर से वसूली करते…
जिसमें दो लोग मौके पर पकड़े गये जो कि फोन के माध्यम से एक शेखर सिंह और दूसरा अमरेंद्र तिवारी के संपर्क में थे. उक्त मामले को लेकर जामताड़ा सीओ प्रीतिलता किस्कू के बयान पर मिहिजाम थाना में कांड संख्या 140/17 के तहत शराब कारोबारी के पुत्र अमरेंद्र तिवारी, शेखर सिंह तथा राजेश रजक व बलदेव हेम्ब्रम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बालू माफिया में मचा हड़कंप
डीडीसी के इस कार्रवाई से बालू माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. जिला प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से बालू के अवैध खनन और अवैध वसूली रोक लगने की संभावना जतायी जा रही है. छापेमारी में डीडीसी के साथ अंचल अधिकारी जामताड़ा प्रीतिलता किस्कू, खनन पदाधिकारी भोला हरिजन, मिहिजाम थाना प्रभारी जगन्नाथ धान सहित अन्य पुलिस बल तैनात थे.
ग्रामीणों ने की थी डीडीसी से शिकायत
बता दें कि ब्लॉक कोर्डिनेटर ज्योति ने पूरे मामले से डीडीसी को अवगत कराया. इसके बाद डीडीसी, खान विभाग के पदाधिकारी भोला हरिजन, सीओ जामताड़ा प्रीतिलता किस्कू और मिहिजाम पुलिस थाना प्रभारी जगन्नाथ धान को लेकर दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गये. सबडीहा के ग्रामीण और जलसहिया जिबोती हेंब्रम पिता सुशील हेंब्रम, पियालशोला की नुशरतजहां पति अख्तर अंसारी, कुशबेदिया की रंजना देवी पति मिनोद दास आदि ने शिकायत की कि घर के कामों के लिए भी ये लोग बालू ले जाने नहीं देते हैं, पैसे मांगते है.
थाने में चला आरोपित व डीडीसी के बीच बहस
पकड़े गये आरोपियों ने थाने में डीडीसी से कहा कि उन्हें बालू घाट लीज पर मिला हुआ है, लेकिन पर्यावरण क्लीयरेंस नहीं मिला है. इसलिए सरकार की ओर से बालू घाटों की सुरक्षा करने का आदेश मिला है. इस पर डीडीसी ने कहा : सुरक्षा का आदेश मिला है तो क्या आप रंगदारी वसूलेंगे. शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीण बालू लेने आ रहे है. आप उनसे भी रंगदारी वसूलेंगे. ये आदेश किसने दिया.
जब पर्यावरण क्लीयरेंस मिला मिला ही नहीं तो घाट इनका कैसे
मामले को लेकर डीडीसी ने बताया कि ये लोग अरसे से बालू घाटों पर रंगदारी वसूल रहे थे. किसी को बालू उठाने नहीं दे रहे थे, लेकिन जब पर्यावरण क्लीयरेंस मिला ही नहीं तो बालू घाट कैसे इनका हो गया. इन लोगों ने जिले में आतंक मचा रखा है. मैं ऐसा नहीं होने दूंगा. जनता के विकास का काम नहीं रुकना चाहिए.
डेढ़ साल में आठ गुणा बढ़ गयी बालू की कीमत
डीडीसी ने कहा : करीब डेढ़ वर्ष पूर्व तक 300 से 400 रुपये प्रति ट्रैक्टर बिकने वाला बालू आज ढ़ाई से तीन हजार रुपये प्रति ट्रैक्टर पर बिक रहा है. ऐसा क्या हो गया कि बालू इतना महंगा हो गया. बालू की अवैध ढुलाई और अवैध वसूली को लेकर डीडीसी ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए कहा : इस कार्रवाई के बाद भी अगर अवैध वसूली नहीं रुकी तो और कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इन सब के पीछे जो कोई भी है वे सुधर जायें.
लगातार सूचना मिल रही थी कि तिवारी के लोगों द्वारा रंगदारी मांग कर बालू उठाव किया जा रहा है. इसी के तहत फिल्मी स्टाइल में इस धंधा पर छापेमारी की गयी. अमरेंद्र तिवारी सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
– भोर सिंह यादव, उपविकास आयुक्त, जामताड़ा
जिस सेक्शन में मामला दर्ज किया गया है, उसके अनुसार पहले इनलोगों को नोटिस किया जायेगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
– डॉ जया रॉय, पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा