पाकडीह के ग्रामीणों ने नगर पंचायत में शामिल होने का किया विरोध

जामताड़ा : ग्रामीण क्षेत्र को नगर पंचायत जामताड़ा में शामिल करने को लेकर लगातार ग्रामीण का विरोध जारी है. कुछ दिन पूर्व दुलाडीह पंचायत के रानीगंज गांव के ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया था. अब सोमवार को जामताड़ा प्रखंड क्षेत्र के सुपायडीह पंचायत के पाकडीह के ग्रामीणों ने भी विरोध-प्रदर्शन किया. सोमवार को पाकडीह गांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 5:36 AM

जामताड़ा : ग्रामीण क्षेत्र को नगर पंचायत जामताड़ा में शामिल करने को लेकर लगातार ग्रामीण का विरोध जारी है. कुछ दिन पूर्व दुलाडीह पंचायत के रानीगंज गांव के ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया था. अब सोमवार को जामताड़ा प्रखंड क्षेत्र के सुपायडीह पंचायत के पाकडीह के ग्रामीणों ने भी विरोध-प्रदर्शन किया. सोमवार को पाकडीह गांव में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग किसी भी हाल में पाकडीह को नगर पंचायत में शामिल नहीं होने देंगे,

क्योकि पाकडीह में सभी लोग गरीब तबके से आते हैं. मजदूरी कर भरण-पोषण करते हैं. नगर परिषद में शामिल होने पर टैक्स का बोझ बढ़ जायेगा. बिजली भी महंगी हो जायेगी. जिसे चुकाने में ग्रामीण असमर्थ हो जायेंगे. अगर नगर पंचायत में पाकडीह गांव को शामिल किया जायेगा तो ग्रामीण के ऊपर अतिरिक्त बोझ बढ़ जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि मांग को लेकर ग्रामीण उपायुक्त जामताड़ा से मुलाकात कर पाकडीह गांव को नगर पंचायत से दूर रखने का मांग की जायेगी. मौके पर निरेण बाउरी, दिनेश बाउरी, सुंदरी बाउरी, संदीप बाउरी, शिवानी बाउरी, बाबली बाउरी, राजा कुमार, अशोक सरकार, अशोक बाउरी, माईकल मुर्मू, मिनाली बाउरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version