महगामा में 60 वर्षीय वृद्ध की पीटकर हत्या
महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के गोविंदपूर बहियार से पुलिस ने 60 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया है. मृतका की पहचान दीवानी महतो के रूप में हुई है. मृतक का घर थाना क्षेत्र के ही खदहरा पंचायत के सरैयाघाट का है. वृद्ध को लाठी डंडे से पीटकर हत्या की गयी है. सुबह लाश मिलने […]
महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के गोविंदपूर बहियार से पुलिस ने 60 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया है. मृतका की पहचान दीवानी महतो के रूप में हुई है. मृतक का घर थाना क्षेत्र के ही खदहरा पंचायत के सरैयाघाट का है. वृद्ध को लाठी डंडे से पीटकर हत्या की गयी है. सुबह लाश मिलने की जानकारी ग्रामीणों ने ही पुलिस को दी.पुलिस शव का पंचनामा तैयार किये जाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज चुकी है.
पानी भरने का काम करता था दीवानी महतो : पुत्र मनबहल महतो ने जानकारी में बताया कि उनके मृतक पिता दीवानी महतो व वह स्वयं महगामा के डुमरिया हाट में पानी भरने का काम करता था. दोनों रविवार की शाम डुमरिया हाट से लौट रहा था. तभी पिता ने ही अपने पुत्र मनबहल को आगे बढ़ने को कहा तथा स्वयं पीछे आने की बात बतायी. इस पर मृतक का पुत्र घर चला गया.जब काफी देर तक उनके पिता नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू हुयी. सुबह तकरीबन तीन चार बजे बहियार गये लोगो ने शव को बहियार में देखा तथा हंगामा किया.
इस पर ही परिजनों ने लाश को देखा. पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तथा घटनास्थल पर जांच पड़ताल की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच के क्रम में पुलिस हत्या को जमीन विवाद से जोड़ कर देख रही है.
पुत्र के बयान पर दर्ज हुई हत्या की प्राथमिकी : मामले को लेकर मृतक के पुत्र मनबहल महतो ने महगामा थाना मे हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.कांड संख्या 113/17 के तहत गांव के ही महतेंद्र महतो,देवेंद्र महतो, गणेश महतो, बिरेंद्र महतो आदि पर लाठी से पीट कर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. इधर थाना प्रभारी एस एन सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.