नवसाक्षर व वीटी चयन कर सूची जिला को भेजी
शत प्रतिशत साक्षरता दर प्राप्त करने वाले मुखिया का नाम किया शामिल जामा : विकास भवन में मंगलवार को साक्षरता प्रेरकों की बैठक प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक डॉ सनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई. जिसमें झारखंड सरकार के निर्देशानुसार आठ सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर खेल गांव रांची में होने वाले सम्मेलन में शामिल होने […]
शत प्रतिशत साक्षरता दर प्राप्त करने वाले मुखिया का नाम किया शामिल
जामा : विकास भवन में मंगलवार को साक्षरता प्रेरकों की बैठक प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक डॉ सनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई. जिसमें झारखंड सरकार के निर्देशानुसार आठ सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर खेल गांव रांची में होने वाले सम्मेलन में शामिल होने एवं नवसाक्षरों तथा वीटी का चयन कर सूचीबद्ध कर जिला को भेजा गया. साथ ही जिला के प्रतिनिधि के रूप में दो नवसाक्षर महिलाओं का चयन कर उसे बुधवार को रांची भेजने कि प्रक्रिया पूरी की गयी. बैठक में शत प्रतिशत साक्षरता दर प्राप्त करने वाले पंचायतों के लिए मुखिया गोपाल मंडल एवं प्रेरक जगतपति मंडल तथा बसंती हेंब्रम के नाम को शामिल किया गया. मौके पर विभीषण मुर्मू, जगतपति मंडल, रामकुमार, विजय कापरी, रखिशल मरांडी, विभा कुमारी, सीमा बास्की आदि मौजूद थे.