मिहिजाम को हरा निरसा ने जमाया कप पर कब्जा

जामताड़ा : प्रखंड के चंद्रडीपा पंचायत के सगे जितपुर गांव में मंगलवार को पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद शिबू सोरेन, केंद्रीय महासचिव विजय सिंह, केंद्रीय कमेटी के सदस्य श्री अशोक मंडल, जिलाध्यक्ष श्याम लाल हेंब्रम, आनंद टुडू, बन्टू आइजेक, जिला सह सचिव चंचल कुमार राय, प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 5:11 AM

जामताड़ा : प्रखंड के चंद्रडीपा पंचायत के सगे जितपुर गांव में मंगलवार को पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद शिबू सोरेन, केंद्रीय महासचिव विजय सिंह, केंद्रीय कमेटी के सदस्य श्री अशोक मंडल, जिलाध्यक्ष श्याम लाल हेंब्रम, आनंद टुडू, बन्टू आइजेक, जिला सह सचिव चंचल कुमार राय,

प्रखंड अध्यक्ष देविसन हांसदा, मदन मरांडी मौजूद थे. फाइनल मैच मिहिजाम बनाम निरसा के बीच खेला गया, जिसमें निरसा ने एक गोल से विजयी हुआ. सांसद श्री सोरेन ने इससे पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. खिलाड़ियों को खेल की भवना से खेल खेलने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार खिलाड़ियों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाएं भी आगे बढ़ सकते हैं, लेकिन उन्हें प्रोत्साहित नहीं किया जा रहा है. आनेवाले दिनों में झारखंडी हितों को ध्यान में रखते हुए मूलवासी व आदिवासीयों के हित में काम करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version