कांग्रेस झारखंड व छत्तीसगढ़ में सरकार बनायेगी : अजय शुक्ला
जामताड़ा : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजय शुक्ला ने स्थानीय होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ व झारखंड में सरकार बनायेगी. इसके लिए केंद्रीय स्तर पर भी पार्टी का सख्त निर्देश है कि संगठन को मजबूत किया जायेगा. प्रदेश में संगठन का चुनाव किया जा रहा है. जामताड़ा जिले के […]
जामताड़ा : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजय शुक्ला ने स्थानीय होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ व झारखंड में सरकार बनायेगी. इसके लिए केंद्रीय स्तर पर भी पार्टी का सख्त निर्देश है कि संगठन को मजबूत किया जायेगा. प्रदेश में संगठन का चुनाव किया जा रहा है. जामताड़ा जिले के सभी प्रखंड में अलग-अलग जिलों के प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी को भेज कर निर्वाचन कराया जा रहा है. जिला संगठन का भी चुनाव होना है.
वे जामताड़ा के अलावा हजारीबाग के भी जिला निर्वाची पदाधिकारी हैं. श्री शुक्ला ने कहा कि भाजपा की जुमलेबाजी सरकार को जनता देख चुकी. जनता परिवर्तन देखना चाहती थी. कांग्रेस सरकार की दी हुई योजनाएं ही धरातल पर दिख रही है. कोई नयी चीज नहीं है. सिर्फ लोगों में इस सरकार में परेशानी ज्यादा बढ़ी है. उज्ज्वला योजना में गरीबों को मिलने वाली सब्सिडी खत्म कराने जा रही है. इससे गरीबों को क्या लाभ मिलेगा. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. महंगाई बढ़ गयी है. गरीबों को कोई रोजगार नहीं मिल रहा है. उद्योगों को बढ़ावा नहीं मिल रहा है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल, केंद्रीय कार्य समिति सदस्य हरिमोहन मिश्रा, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद क्षत्रिय मौजूद थे.