अब इजराइल स्टाइल में हाेगी जामताड़ा में खेती
खेती के गुर सीखने इजराइल जा रहे जामताड़ा के पांच किसानप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट […]
खेती के गुर सीखने इजराइल जा रहे जामताड़ा के पांच किसान
जामताड़ा : खेती की उन्नत तकनीक की जानकारी लेने के लिए जिले के पांच किसानों को सरकारी खर्च पर इजराइल भेजा जायेगा. इसकी तैयारी में कृषि विभाग जुट गयी है. बुधवार को कृषि कार्यालय में साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ब्रह्म देव साव ने सभी एटीएम एवं बीटीएम को प्रखंड स्तरीय कमेटी से दो-दो किसानों की सूची जिला कार्यालय को जमा करने का निर्देश दिया. कहा कि इसी माह में किसानों को इजराइल भेजा जायेगा. इजराइल में खेती के उन्नत तकनीक के गुर सीखेंगे. डीएओ ने कहा कि एक-एक किसान पर दो-दो लाख रुपये सरकार खर्च करेगी. इस दौरान गरीब विकास मेला की तैयारी पर भी चर्चा की गयी.
जामताड़ा में 19 व रांची में 17 सितंबर को मेला आयोजित हो रहा है. जामताड़ा जिले से पांच हजार मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया जायेगा. जिले के 118 पंचायतों में किसान पाठशाला खोलने के लिए क्षेत्रवार एवं विषयवार सर्वे करने का निर्देश दिया गया. धान कटनी के बाद रवि फसल लगाने के लिए भी तैयारी पर जोर दिया गया. रवि में चना, मसूर, मटर,गेंहू की खेती के लिए 94 क्लस्टर का चयन करने का निर्देश दिया. बैठक में केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ संजीव कुमार सहित सभी प्रखंड के एटीएम एवं बीटीएम मौजूद थे.