11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएसइ, डीएसडब्ल्यूओ, सीएस को शो-कॉज

जामताड़ा : जिला समन्वय समिति की बैठक डीसी रमेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान डीसी ने विभिन्न विभाग की समीक्षा की और योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि जिला के सभी आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्र, विद्यालय में पानी की पूरी व्यवस्था करने का निर्देश मुख्य सचिव […]

जामताड़ा : जिला समन्वय समिति की बैठक डीसी रमेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान डीसी ने विभिन्न विभाग की समीक्षा की और योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि जिला के सभी आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्र, विद्यालय में पानी की पूरी व्यवस्था करने का निर्देश मुख्य सचिव ने दिया था.

बावजूद इन सभी विभाग द्वारा जिले में पानी की समस्या का निदान नहीं किया गया.

इस कारण सिविल सर्जन, समाज कल्याण पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक से स्पष्टीकरण पूछा गया. साथ ही नारायणपुर व फतेहपुर सीडीपीओ पर प्रपत्र ‘क’ गठित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. कहा कि विद्युतीकरण का कार्य पेश पावर कंपनी द्वारा जिला के 754 गांवों में निर्माण करना था, लेकिन कंपनी ने अबतक 181 गांवों में ही बिजली का कार्य पूरा किया गया है. इस पर डीसी ने नाराजगी जतायी और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को लिखने का निर्देश दिया.
कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण जिले के कई गांवों में बिजली समय पर नहीं पहुंच रही है. वहीं नगर पंचायत की प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2015-16 में 125 आवास का निर्माण कार्य दिया गया था, लेकिन अब तक मात्र 60 आवास में ही ढलाई का कार्य पूरा किया गया. डीसी ने पीएम आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
ग्रामीण जलापूर्ति योजना को जल्द करें शुरू
वहीं पेयजल स्वच्छता विभाग से ग्रामीण जलापूर्ति योजना चार वर्ष से कार्य किया जा रहा है, लेकिन आज तक पूरा नहीं किये जाने पर विभाग के खिलाफ राज्य सरकार को लिखने का निर्देश दिया. वहीं मिहिजाम जलापूर्ति योजना में जेनेरेटर के भाव में बंद है. पीएचइडी को मिहिजाम जलापूर्ति योजना के लिए जेनेरेटर लगाने का निर्देश दिया. जिले के कुल 42 ग्रामीण जलापूर्ति योजना में से मात्र आठ योजना प्रारंभ है,शेष योजना को प्रारंभ करने का निर्देश दिया. विद्यालयों में बेंच-डेस्क की खरीदारी की गुणवत्ता की जांच के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को कमेटी द्वारा जांच कराने का निर्देश दिया.
वहीं सभी बीडीओ को अपने स्तर से प्रखंड के जेइ को लेकर बेंच-डेस्क की गुणवत्ता जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.इस मौके पर डीडीसी भोर सिंह यादव, डीएफओ राजकुमार साह, एसी विधान चंद्र चौधरी, डीइओ नारायण विश्वास, एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, डीटीओ महेंद्र मांझी, प्रतिभा कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर, सभी प्रखंड के बीडीओ सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel