कुंडहित में भगवान भरोसे आपूर्ति
कुंडहित : प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भगवान है. कब आती और कब जाती है कोई निश्चित समय नहीं है. हल्की बारिश से ही बिजली गायब हो जाती है. एनटीपीसी द्वारा जामताड़ा से कुंडहित सब स्टेशन को 33 हजार मेनलाइन से जोड़ा गया है. तब से आये दिन 33 हजार की बिजली फॉल्ट रहती है. […]
कुंडहित : प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भगवान है. कब आती और कब जाती है कोई निश्चित समय नहीं है. हल्की बारिश से ही बिजली गायब हो जाती है. एनटीपीसी द्वारा जामताड़ा से कुंडहित सब स्टेशन को 33 हजार मेनलाइन से जोड़ा गया है. तब से आये दिन 33 हजार की बिजली फॉल्ट रहती है. कभी इंसुलेटर तो कभी तार टूट कर गिर जाता है. एनटीपीसी द्वारा घटिया कार्य से आम लोगों को परेशानी भुगतना पड़ रहा है.