ग्रामीणों ने डीसी, डीडीसी को सौंपा ज्ञापन
जामताड़ा : बारिश में भी तारणी मोड़ से श्यामपुर मोड़ तक निर्माण हो रहे पिचिंग सड़क निर्माण के विरोध में शुक्रवार को तारणी गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त, उपविकास आयुक्त को आवेदन दिया है. ग्रामीण हमिद अंसारी, रियाज अंसारी, मकबूल अंसारी, वार्ड सदस्य छबनी मोहली, सुधन मोहली, सीतामुनी मरांडी सहित अन्य ने कहा है कि संवेदक मनमानी तरीके से बारिश के दिनों में कालीकरण का कार्य किया जा रहा है. यह गलत है. बारिश के दिनों में कालीकरण करने से सड़क मजबूत नहीं होगी.
