कर्ज के 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

मिहिजाम : स्वयं सहायता समूह की कई महिलाओं ने मिहिजाम थाना में आवेदन देकर नगर परिषद की वार्ड संख्या 02 की पार्षद सह जामताड़ा प्रखंड की बीस सूत्री सदस्य झिमली मजूमदार व उसके पति जयंत मजूमदार पर षड्यंत्र कर पैसे ठगने व धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कराया है. थाना क्षेत्र की बागजोरी निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2017 5:50 AM

मिहिजाम : स्वयं सहायता समूह की कई महिलाओं ने मिहिजाम थाना में आवेदन देकर नगर परिषद की वार्ड संख्या 02 की पार्षद सह जामताड़ा प्रखंड की बीस सूत्री सदस्य झिमली मजूमदार व उसके पति जयंत मजूमदार पर षड्यंत्र कर पैसे ठगने व धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कराया है. थाना क्षेत्र की बागजोरी निवासी बालीजन बीवी के आवेदन पर थाना कांड संख्या 158/17 आइपीसी की धारा 406, 420, 467, 468, 506, 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

बालीजन के साथ मैमून बीवी, जायेदा बीवी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि वर्ष 2011 में मिहिजाम के प्रबला संस्था की सचिव झिमली मजूमदार उनके गांव आयी. महिला सशक्तिकरण के तहत कई महिलाओं की समूह को जोड़ी और बैंक से ऋृण दिला कर भरण-पोषण करने की बात कही. झिमली की बात पर सभी ने प्रबला संस्था की सदस्यता ग्रहण की. बाद में वानांचल बैंक से 23 हजार रुपये ऋृण प्राप्त हुए. ऋण का किस्त अगले महीने से ही 1000 रुपये झिमली अपने पास जाम करवाने के लिए बाध्य की.

अनपढ़ होने के कारण समझ नहीं पाया. सभी 30 हजार रुपये ब्याज सहित झिमली के पास जमा कर दिया. बदले में निर्माण नाम से कई पर्ची दिये गये. कर्ज देने से पहले कई सादे कागज में अंगूठे का निशान व हस्ताक्षर भी करवाया गया था. पीडि़ता बालीजन बीवी ने बताया कि बैंक से लिए पैसे के बाद वर्ष 2012 में ही सारे पैसे झिमली के पास जमा कर दिये गये, लेकिन बैंक ने 60 हजार रुपये का नोटिस भेजा है. हम गरीब इतना रुपये कहां से लाये. हमारे पास जमीन भी नहीं है, जो बेचकर चुकाए.

पीडि़त महिलाओं का कहना है कि पूरे मिहिजाम में ऐसे सैकड़ों महिलाएं हैं जिनके साथ प्रबला संस्था ने ठगी की है. बता दें कि वार्ड पार्षद झिमली पर पहले भी कई तरह के आरोप लग चुके हैं. लेकिन अपनी पद की आड़ में अब तक बचती आ रही है. पीड़ित महिलाओं ने झिमली की गिरफ्तारी की मांग की है. इसकी जानकारी जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी को भी दी है.

Next Article

Exit mobile version