ePaper

लोगों ने इलाके को बनाया स्वच्छ

20 Sep, 2017 5:33 am
विज्ञापन
लोगों ने इलाके को बनाया स्वच्छ

नाला : स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नाला प्रखंड मुख्यालय तथा नाला बाजार क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया. प्रशासन तथा समाज के प्रबुद्ध नागरिकों की मदद से पूरे बाजार क्षेत्र की साफ-सफाई की गयी. कार्यक्रम में बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, पुलिस प्रशासन की ओर से थाना प्रभारी अपने चौकीदार दल बल […]

विज्ञापन

नाला : स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नाला प्रखंड मुख्यालय तथा नाला बाजार क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया. प्रशासन तथा समाज के प्रबुद्ध नागरिकों की मदद से पूरे बाजार क्षेत्र की साफ-सफाई की गयी. कार्यक्रम में बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, पुलिस प्रशासन की ओर से थाना प्रभारी अपने चौकीदार दल बल के साथ मौजूद थे.

इस दौरान दोनों पदाधिकारियों के नेतृत्व में पूरे बाजार प्रतिष्ठानों में स्थापित सभी दुकानदारों से संपर्क कर उसे अपने आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की गयी. वहीं कुछेक हिस्सों में बिखरे पड़े कूड़ों को साफ किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति, थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर, बीसीओ जॉन कुमार मरांडी, बीपीओ वाणीव्रत मित्रा, समाजसेवी समर माजी, गणेश मित्रा, नारायण मंडल, गौरी सिंह, कपूर लच्छीरामका, जियाराम ठाकुर, एबरार अहमद खान, देवराज तिवारी,

नाजीर वशीम अख्तर, सिनेटरी इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद, एई निखील चन्द्र साह, जेई कुन्दन कुमार दास, अजय किस्कू, एचएन शर्मा, सुमन पंडित, गौरभ भारत, चन्द्रशेखर यादव, कृष्ण पद पातर, निशांत कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक अखिलेश प्रसाद सिंह, भोला नाथ पाल सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे.

विद्यासागर स्टेशन परिसर में चला सफाई अभियान
विद्यासागर. विद्यासागर रेलवे स्टेशन के मैनेजर एमपी सिंह की अध्यक्षता में सफाई अभियान चलाया गया. रेलवे कर्मियों द्वारा पूरे प्लेटफॉर्म की साफ-सफाई की गयी. एमपी सिंह ने कहा कि मनुष्य का पहला कर्तव्य है कि वे अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखे. जहां-तहां गंदगी ना फैलायें. एक जगह कूड़ादान बना कर उसी में कचरा फेेंके. इससे विभिन्न तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है. मौके पर समशेर आलम, विपिन दुबे, डी महतो, आरपीएफ जवान यूके मंडल, पीके दास, एस कुमार, ए हेम्ब्रम, डब्लू यादव, शंकर यादव, सुशील हेम्ब्रम, पांडव मरांडी, मानत हेम्ब्रम सहित सफाई कर्मी शामिल थे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar