भाजपा सरकार में गरीबों को जीना हुआ मुश्किल : इरफान
जामताड़ा : जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने गुरुवार को बुटबेरिया के धोबना आदिवासी टोला में आदिवासी कार्यकर्ता महासम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने परंपरागत तरीके से विधायक का स्वागत किया. विधायक ने दुर्गापूजा व दासांय पर्व का शुभकामनाएं दी. साथ ही ग्राम प्रधान और मांझी हड़ाम को धोती कुर्ता […]
जामताड़ा : जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने गुरुवार को बुटबेरिया के धोबना आदिवासी टोला में आदिवासी कार्यकर्ता महासम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने परंपरागत तरीके से विधायक का स्वागत किया. विधायक ने दुर्गापूजा व दासांय पर्व का शुभकामनाएं दी. साथ ही ग्राम प्रधान और मांझी हड़ाम को धोती कुर्ता देकर सम्मानित किया.
इस दौरान 1000 महिलाएं व पुरुषों के बीच साड़ी-धोती का वितरण किया. विधायक ने कहा कि दशहरा जैसे पावन अवसर पर वस्त्र वितरण करके काफी अच्छा लगता है. वह अपने विपक्षियों से भी कहते हैं कि वे भी इस तरह के शुभ काम में आगे आएं न की आलोचना करें. ऐसे कार्यों में राजनीति नहीं होनी चाहिए. त्योहार किसी गरीब व अमीर व्यक्ति का नहीं होता, बल्कि त्योहार सभी का होता है. आज गरीब को देखने वाला कोई नहीं है. सभी दुर्गापूजा मनाने में व्यस्त हैं, परंतु यहां की जनता ही मेरा परिवार है.
