20 लाभुकों काे कराया गृह प्रवेश

गृह प्रवेश व खुले में शौच मुक्त की सफलता पर निकाली रैली... मिहिजाम : गांधी जयंती पर सोमवार को मिहिजाम नगर परिषद में गृह प्रवेश एवं खुले में शौच से मुक्त की सफलता दिवस समारोह मनाया गया. इस मौके पर नगर परिषद कर्मियों एवं वार्ड पार्षदों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली. रैली नगर परिषद कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 4:09 AM

गृह प्रवेश व खुले में शौच मुक्त की सफलता पर निकाली रैली

मिहिजाम : गांधी जयंती पर सोमवार को मिहिजाम नगर परिषद में गृह प्रवेश एवं खुले में शौच से मुक्त की सफलता दिवस समारोह मनाया गया. इस मौके पर नगर परिषद कर्मियों एवं वार्ड पार्षदों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली. रैली नगर परिषद कार्यालय से आरंभ होकर स्टेशन चौक पहुंची. इसका समापन नप कार्यालय में किया गया. बाद में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं आइएचएसडीपी योजना के तहत निर्मित 44 आवासों का गृह प्रवेश कराया. इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के 20 लाभुकों को पासबुक वितरण किया गया.
मौके पर सीटी मैनेजर अनूप कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 61 लाभुकों का चयन किया गया था. इनमें 20 लाभुकों को गृह प्रवेश किया गया. मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष सलील रमण, ब्रांड एंबेसडर देवाजीत कुमार, नगर पार्षद वार्ड पार्षद प्रकाश रजक, विजय मिस्त्री, आलोक मिस्त्री, निलोफर बेगम, रामू बाउरी, चौधरी संजय कुमार, प्रियंका दुबे, जानकी ओझा, बबलू शर्मा, नीतू पोद्दार, लाभुक सुधनी देवी, सोनी देवी, गीता देवी, प्रीति शर्मा, अनिता देवी सहित कई कर्मी मौजूद थे.