19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 दिसंबर तक सभी पंचायत होंगे ओडीएफ

घोषणा. बीडीओ व सीओ संग डीसी ने की योजनाओं की समीक्षा, कहा नाला : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर डीसी रमेश कुमार दुबे ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय कक्ष में बीडीओ और सीओ के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास व शौचालय निर्माण की […]

घोषणा. बीडीओ व सीओ संग डीसी ने की योजनाओं की समीक्षा, कहा

नाला : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर डीसी रमेश कुमार दुबे ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय कक्ष में बीडीओ और सीओ के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास व शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा की. इस क्रम में उन्होंने 31 दिसंबर तक सभी पंचायतों को ओडीएफ घोषित करने का निर्देश दिया. योजना को शत-प्रतिशत पूरा करने, एमपीआर व उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया. उन्होंने बीडीओ को निर्देश देते कहा कि 15 नवंबर को गृह प्रवेश कराना है. उन्होंने प्रतिदिन 200 से अधिक यूसी जमा करने व एमपीआर बढ़ाने का निर्देश दिया.
कहा कि छूटे हुए गरीब व अहर्ताधारी को सभी योजनाओं से लाभान्वित करने का लक्ष्य है. बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने भी स्थानीय समस्याएं रखी जैसे- पेयजल, आवास, बिजली, सड़क पर भी चर्चा की. मौके पर बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, अंचलाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य गुलशन अली, समाजसेवी समर माजी, बीपीओ वाणी व्रत मित्रा, एइ निखील चंद्र साह, जेइ एचएन शर्मा, कुंदन कुमार दास आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें