आफत. नारायणपुर में बरपा आसमानी कहर, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
नारायणपुर : मंगलवार की अहले सुबह नारायणपुर में मूसलाधार बारिश के बाद जन जीवन प्रभावित रहा. तेज बारिश के कारण थाना क्षेत्र के भागाबांध में जहां धनेश्वर महतो का घर गिर गया. वहीं महतोडीह में वज्रपात के कारण कासिम का घर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इसके अलावे आसपास के कई पक्के मकानों में दरारें भी पड़ गयी. जबकि बाजार स्थित विजय वैद्य का मकान भी वज्रपात से क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आयी है. जबकि कई घरों के शौचालय के पैन एवं दरवाजे भी टूट गये. कासिम ने बताया कि लगभग पचास हजार की क्षति वज्रपात से हुई है.
तेज बारिश के साथ वज्रपात से कई घरों की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जली, लाखों का हुआ नुकसान
वज्रपात से महिला मूर्छित
थाना क्षेत्र के कुम्हरगेड़िया गांव की महिला बसंती देवी (27 वर्ष) घर में बर्तन धो रही थी. अचानक वज्रपात से वे बेहोश हो गयी़. जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में सीएचसी नारायणपुर में भरती कराया. वहीं वज्रपात से महतोडीह के शेख कासिम की पोती मीनु परवनी (17) के भी मूर्छित होने की खबर है.
इलेक्ट्रॉनिक सामान जले
वज्रपात येकई इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गये.नारायणपुर के सुनील कुमार सिन्हा के जेरॉक्स की दुकान में लगे तीन पंखे, चार्जर, युगल मंडल के दुकान में लगे पंखे एवं अन्य सामग्री जल गयी.
घायलों को मिला मुआवजा
बीते कल नारायणपुर के दिघारी गांव मुहर्रम के दौरान हुए वज्रपात से घायलों के इलाज के लिए मंगलवार को अंचलाधिकारी ने पीड़ित परिवारों के बीच मुआवजा राशि का वितरण किया. सभी पीड़ित परिवारों को दो-दो हजार की राशि इलाज के लिए दी गयी. बता दें कि 02 अक्तूबर को दिघारी में वज्रपात से दस घायल हो गये थे तथा एक की मौत हो गयी थी.
