दिल्ली जाने के लिए डीसी से मांगा सहयोग
गुहार. गीता के बेटी होने का दावा करनेवाले सोखा का होगा डीएनए टेस्टप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका […]
गुहार. गीता के बेटी होने का दावा करनेवाले सोखा का होगा डीएनए टेस्ट
2003 से विदेश मंत्रालय के पास है गीता
विदेश मंत्रालय ने सोखा को बुलाया दिल्ली
डीसी से मिल कर दिल्ली भेजने की गुहार लगायी
गृह सचिव ने प्रस्ताव भेजने का दिया निर्देश
जामताड़ा : विदेश मंत्रालय में रह रही गीता उर्फ मिलोनी को बेटी का दावा करने वाले नारायणपुर के बड़ाबेवा गांव निवासी सोखा किस्कू काे डीएनए टेस्ट के लिए विदेश मंत्रालय दिल्ली बुलाया गया है. इस संबंध में शुक्रवार को सोखा किस्कू व उसकी बड़ी बेटी चांदमुनी किस्कू, ललिता किस्कू, पुत्र हरिचांद किस्कू ने डीसी रमेश कुमार से मुलाकात की और आवेदन देकर दिल्ली भेजने की अपील की है. सोखा ने डीसी को दिये आवेदन में उल्लेख किया है कि गीता उर्फ मिलोनी उसकी बेटी है,
जो वर्ष 2003 में घर से खो गयी थी. टीवी पर देख कर हमलोगों ने गीता की पहचान की है. उसका घर का नाम मिलोनी किस्कू है. इस संबंध में पत्रकार देवाशीष भारती ने विदेश मंत्रालय को गीता उर्फ मिलोनी की सारी जानकारी भेजी, तो विदेश मंत्रालय ने उन्हें दिल्ली बुलाया है. वहां सोखा का डीएनए टेस्ट किया जायेगा. साथ में पत्रकार देवाशीष को भी बुलाया गया है.
सोखा ने आवेदन में जिक्र किया है कि उनकी आर्थिक स्थिति खराब है. दिल्ली जाने की व्यवस्था करने की अपील डीसी से की. डीसी रमेश कुमार ने इस संबंध में झारखंड के गृह सचिव एसकेजी रहाटे से संपर्क किया. रहाटे ने डीसी को प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया. साथ ही एक नोडल पदाधिकारी को भी साथ में दिल्ली भेजने की बात कही.
गीता के कुछ चिह्न के संबंध में बताया
सोखा ने डीसी रमेश कुमार दुबे को गीता उर्फ मिलोनी के बारे में कुछ चिह्न के बारे मं बताया. कहा कि जब मिलोनी छोटी थी, तब साइकिल से गिर गयी थी. उसके पैर में चोट लगी थी. एड़ी में कटा हुआ निशान भी है. साथ ही बायां आंख के भौं के नीचे तिल का निशान भी है.