जामताड़ा : इश्तेहार चिपकाने के बाद भी करमाटांड़ थाना क्षेत्र के साइबर ठग सरेंडर नहीं कर रहे है. इस कारण अब पुलिस एक नया प्रयोग कर रही है. इन अपराधियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता धारा 174 ए के तहत मामला दर्ज किया है. इसके तहत अपराधी को तीन साल की सजा हो सकती है. गौरतलब है कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सतुआबाद गांव में पुलिस ने 15 साइबर ठगों के घर पर इश्तेहार चिपकाया है. बावजूद अपराधियों ने आज तक सरेंडर नहीं किया है.
अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. अपराधी पकड़ में नहीं आ रहे हैं. इन अपराधियों के खिलाफ न्यायालय ने वारंट निर्गत कर रखा है. बावजूद वे फरार हैं.
इन के खिलाफ किया मामला दर्ज
करमाटांड़ थाना पुलिस ने सतुबाद गांव निवासी नइम अंसारी, सरफराज अंसारी, नदीम अंसारी, जुनैद अंसारी, जुबैर अंसारी, अफरोज अंसारी, फिरोज अंसारी, सजाउद्दीन अंसरी, मुबारक अंसारी, करीम अंसारी, सलामत अंसारी, कादिर अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, रजाउद्दीन अंसारी व कलाम अंसारी के इश्तेहार चिपकाया है. इन आरोपितों ने आज तक सरेंडर नहीं किया. इस कारण पुलिस ने पहली बार 174ए धारा के तहत अतिरिक्त मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि इन सभी अपराधी के खिलाफ करमाटांड़ थाना में कांड संख्या 125/16 दर्ज है.
छठ के बाद कुर्की
पुलिस प्रशासन ने साइबर को जड़ से खत्म करने को लेकर पूरी ताकत लगा दिया है. पुलिस द्वारा साइबर अपराधी की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर जेल में बंद अपराधी को सजा दिलाने की तैयारी कर रही है. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के नामजद सभी 15 साइबर अपराधी के घर में कुर्की-जब्ती छठ के बाद होगी. क्योंकि वारंट एवं इश्तेहार के बाद भी आरोपितों ने सरेंडर नहीं किया है. इस लिए अंत में सभी के घर कुर्की जब्त की जायेगी.