Advertisement
जेल से रिहा साइबर आरोपित की संपत्ति की होगी जांच
इंस्पेक्टर ने किया करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कई गांव का निरीक्षण जामताड़ा/ विद्यासागर : अब साइबर अपराधी बेल पर छूटने के बाद भी चैन से नहीं रह पायेंगे़ समय-समय पर पुलिस उनके घर पहुंचेगी व उसकी चल तथा अचल संपत्ति की जांच करेगी़ साइबर ठग हमेशा पुलिस के रडार पर रहेगा़ इसी के तहत सोमवार […]
इंस्पेक्टर ने किया करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कई गांव का निरीक्षण
जामताड़ा/ विद्यासागर : अब साइबर अपराधी बेल पर छूटने के बाद भी चैन से नहीं रह पायेंगे़ समय-समय पर पुलिस उनके घर पहुंचेगी व उसकी चल तथा अचल संपत्ति की जांच करेगी़
साइबर ठग हमेशा पुलिस के रडार पर रहेगा़ इसी के तहत सोमवार को जामताड़ा पुलिस निरीक्षक वाल्मिकी कुमार सिंह ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियाटांड़, मट्टांड़ तथा डुमरिया गांव पहुंचे. उन्होंने जेल से छूटे साइबर अपराधी की निगरानी व संपत्ति की जांच की. पुलिस निरीक्षक ने डुमरिया गांव के पांच साइबर अपराधी की निगरानी एवं संपत्ति की जांच रिपोर्ट ली़
वहीं सियाटांड़ गांव में जेल से रिहा हुए पांच तथा मट्टांड़ गांव के एक साइबर अपराधी के घर की संपत्ति की जांच की़ उन्होंने कहा कि जेल से बेल पर छूटे साइबर अपराधी वर्तमान में क्या कर रहा है. वर्तमान में कितनी संपत्ति है़ इसका समय-समय पर जांच करना है. अभी इनलोगों का केस चल रहा है़
पुलिस की ड्यूटी है कि उन पर निगरानी रखे. दोबारा यदि ये साइबर ठगी का काम करते हैं, तो इनकी सजा तय है़ यही रिपोर्ट भेजना पड़ता है़ वर्तमान में अभी थाना क्षेत्र में तीस साइबर अपराधी है, जो बेल पर है़ उन पर पुलिस की निगरानी रहती है. समय-समय पर उनकी संपत्ति की जांच की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement