कार्यपालक अभियंता के पास योजना का डिटेल नहीं
स्वीकृत कार्य को जल्द करें शुरू एएनएम के तबादले पर नहीं बनी सहमति जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिप अध्यक्ष की दीपिका बेसरा की अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक हुई. इस दौरान पिछले बैठक में लिये गये प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही नये प्रस्ताव को शामिल किया गया. एनआरपी के […]
स्वीकृत कार्य को जल्द करें शुरू
एएनएम के तबादले पर नहीं बनी सहमति
जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिप अध्यक्ष की दीपिका बेसरा की अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक हुई. इस दौरान पिछले बैठक में लिये गये प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही नये प्रस्ताव को शामिल किया गया. एनआरपी के कार्यपालक अभियंता से डीडीसी भोर सिंह यादव ने जिला परिषद की योजनाओं की जानकारी ली.
कार्यपालक अभियंता अक्षय कुमार सिंह ने योजना की जानकारी नहीं दे पाये. इस पर डीडीसी ने कार्यपालक अभियंता को फटकार लगायी और कार्यशैली में सुधार करने का निर्देश दिया. साथ ही विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से अपटेड रहने का निर्देश दिया. संवेदक को कार्यादेश मिलने के बाद कार्य प्रारंभ नहीं किया है.
सभी संवेदक की बैठक आयोजित कर शीघ्र ही सभी स्वीकृत कार्य को प्रारंभ करने का निर्देश दिया. मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि जिला परिषद की ओर से किये जा रहे कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो. जिला परिषद के सभी पदाधिकारी को नियमित निरीक्षण करें. बैठक के दौरान पूर्व की बैठक में पबिया स्वास्थ्य केंद्र वर्षों से जमे एएनएम की तबादला को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया था. लेकिन कई जिला परिषद ने एएनएम को तबादले को लेकर आपत्ति जतायी. कहा कि जिले में दर्जनों ऐसे एएनएम हैं, जो वर्षों से एक ही स्थान पर जमी हुईं हैं.
सभी का तबादला किया जाये. बैठक में पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अनुपस्थित रहने पर जिप अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी. पीएचडी विभाग द्वारा जिला परिषद को जलापूर्ति का प्राक्कलन जमा करना था, लेकिन बैठक से अनुपस्थित रहने पर प्राक्कलन जमा नहीं हो पाया.
जिप उपाध्यक्ष सायरा बानो, जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अंजनी कुमार मिश्र, जिप सदस्य जिमोली बास्की, भोलू कोल, उमाचरण साव, भजहरि मंडल, सुकमुनी हेंब्रम, प्रमुख पार्वती सोरेन सहित अन्य उपस्थित थे.