30 अक्तूबर से 12 नवंबर तक चलेगा अभियान
जामताड़ा : समाहरणालय में डीडीसी भोर सिंह यादव ने सघन कुष्ठ जांच अभियान को लेकर बैठक की. इसमें जिले के पदाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने भाग लिया़
डीडीसी ने कहा कि जिले में 30 अक्तूबर से 12 नवंबर तक कुष्ठ जांच अभियान चलाया जायेगा़ डोर-टू-डोर जाकर महिला-पुरुषों का सर्वें किया जायेगा़ जिला में कुष्ठ रोगों की पहचान हो सके.
एक्टिव मरीजों की पहचान कर मुफ्त में इलाज किया जायेगा. कहा कुष्ठ रोगी सर्वें में दो टीम रहेगी़ महिला व पुरुष टीम अलग-अग जांच करेंगी. प्रत्येक दिन एक टीम कम-से-कम 20-25 घरों का सर्वे करेगी. मौके पर डीइओ नारायण विश्वास, सीएस डॉ बीके साहा, डॉ एसके मिश्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता, डीपीसी पंकज कुमार, मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे़