जर्जर भवन में बन रहा एमडीएम
विद्यासागर. प्रभात खबर की टीम ने करमाटांड़ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, काशीटांड़ पहुंची. यहां गुरुवार को एमडीएम के मीनू में दाल, भात व आलू, सोयाबीन और मूली की सब्जी बन रही थी. भोजन बनानेवाला भवन जर्जर है. छत की ढलाई उखड़ गयी है. सरस्वती वाहिनी की मंजू देवी एवं सरस्वती देवी ने कहा कि […]
विद्यासागर. प्रभात खबर की टीम ने करमाटांड़ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, काशीटांड़ पहुंची. यहां गुरुवार को एमडीएम के मीनू में दाल, भात व आलू, सोयाबीन और मूली की सब्जी बन रही थी. भोजन बनानेवाला भवन जर्जर है.
छत की ढलाई उखड़ गयी है. सरस्वती वाहिनी की मंजू देवी एवं सरस्वती देवी ने कहा कि एमडीएम बनाने में साफ-सुथरा का काफी ध्यान दिया जाता है़ प्रधानाध्यापक अमरनाथ दास ने कहा कि विद्यालय में 198 बच्चे नामांकित हैं. 148 बच्चों की उपस्थिति बनी है़ लकड़ी के जलावन से एमडीएम बन रहा है़