फतेहपुर : प्रभात खबर की टीम गुरुवार 11:50 बजे प्राथमिक विद्यालय, डांढ़पूजा पहुंची. इस दौरान रसोइया एमडीएम बना रही थी. मेनु के अनुसार आज दाल-भात सब्जी बनाया जा रहा था. कुछ बच्चे विद्यालय बरामदे में खेल रहे थे. यहां अभी तक रसोईघर नहीं बना है. झोपड़ी में एमडीएम बनाया जा रहा है. जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है.
इस दिशा में किसी का ध्यान नहीं है. इतना ही नहीं विद्यालय सड़क किनारे हैं, लेकिन अभी तक चहारदीवारी नहीं बनी है.इस संबंध में विद्यालय सचिव बिरबल दत्ता ने कहा कि रसोइघर और चहारदीवारी को लेकर कई बार विभाग को जानकारी दी गयी है. अब तक कोई पहल नहीं की गयी है.