65 मवेशियों के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
जामा : लगला गांव में बजरंगसेवा संस्थान के सहयोग से मवेशी तस्करी करने के मामले में चार पशु तस्करों को पकड़ा गया है. थाना प्रभारी को सूचना देकर करायी गयी कार्रवाई के तहत मवेशी गाड़ी को जब्त कर थाना लाया गया. जब्त मवेशियों को उतार कर गांव वालों को रखवाली के लिए सौंप दिया गया. […]
जामा : लगला गांव में बजरंगसेवा संस्थान के सहयोग से मवेशी तस्करी करने के मामले में चार पशु तस्करों को पकड़ा गया है. थाना प्रभारी को सूचना देकर करायी गयी कार्रवाई के तहत मवेशी गाड़ी को जब्त कर थाना लाया गया. जब्त मवेशियों को उतार कर गांव वालों को रखवाली के लिए सौंप दिया गया. जामा एसआइ शिवनाथ यादव ने बताया कि नौ पशु तस्कर थे. जिसमें पांच पशु तस्कर पुलिस को चकमा दे मवेशी के साथ फरार हो गया. वहीं चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़ाये मवेशी तस्करों में कासिम अंसारी, मुबारक अंसारी, सैय्यद अंसारी, सैफुद्दीन अंसारी सभी हंसडीहा थाना क्षेत्र के सिंहनी तथा आसपास के गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं.