मांझी पारगना एभेन गांवता की बैठक, मिशन 2018 को लेकर बनी रणनीति

जामताड़ा: मिशन-2018 दिल्ली घेरो के तहत मांझी पारगना एभेन गांवता जिला समिति की बैठक की गयी. इसमें धर्मगुरु लश्कर सोरेन, ट्राईबल्स ड्रीम के संरक्षक सह झारखंड आदिवासी युवा शक्ति के प्रभारी संजय पाहन उपस्थित थे. इस दौरान मिशन- 2018 पर चर्चा की गयी. कहा कि प्रत्येक गांव के मांझी, नायके एवं अन्य परंपरागत पदाधिकारी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 12:38 PM
जामताड़ा: मिशन-2018 दिल्ली घेरो के तहत मांझी पारगना एभेन गांवता जिला समिति की बैठक की गयी. इसमें धर्मगुरु लश्कर सोरेन, ट्राईबल्स ड्रीम के संरक्षक सह झारखंड आदिवासी युवा शक्ति के प्रभारी संजय पाहन उपस्थित थे. इस दौरान मिशन- 2018 पर चर्चा की गयी. कहा कि प्रत्येक गांव के मांझी, नायके एवं अन्य परंपरागत पदाधिकारी का जामताड़ा जिला मांझी पारगना स्वाशासी परिषद को पहचान पत्र निर्गत करेगा. जिले के सभी मांझी, नायके एवं पदाधिकारी को प्रखंडवार स्वशासी परिषद द्वारा समाज में योगदान के लिए पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया जायेगा.
कहा कि मांझी हाड़ाम के संवैधानिक अधिकार 5वीं अनुसूची सरना धर्म कोड के लिए मिशन-2018 एक करोड़ आदिवासी द्वारा घेराव के लिए प्रत्येक मांझी अपने-अपने गांव में 50 की संख्या में समाज के सजग कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली ले जायेंगे. निर्णय लिया कि जिले के भागा, सबडीहा, आमोई, रानीगंज, बेवा, चाकड़ी सहित अन्य गांवों को गैर कानूनी ढंग से मिहिजाम एवं जामताड़ा नगर पंचायत में जोड़ने के विरोध में आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर मांझी पारगना, देशमांझी जामताड़ा जिला स्वशासी परिषद के जामताड़ा प्रखंड एवं करमाटांड़ प्रखंडों में तीन एवं दो की संख्या में परंपरागत मांझी हाड़ामों के बीच से चयन हुआ है.

मौके पर काराम गुरू सुनील हेंब्रम, सरना समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार हेंब्रम, नलिन मुर्मू, सरयू सोरेन, पान हांसदा, निर्मल मरांडी, सरोज हेंब्रम, प्रदीप मरांडी, मंगल मुर्मू, राज किशोर सोरेन, दिलीप हेंब्रम, रानीगंज के मांझी हाड़ाम सुंदर मुर्मू, रानीगंज के नायके मोती मुर्मू, अमोई मांझी हाड़ाम बाड़ेलाल मरांडी अादि उपस्थित थे.