डीसी ने की स्वास्थ्य विभाग की बैठक, कहा बढ़ायें संस्थागत प्रसव व टीकाकरण का प्रतिशत
जामताड़ा: समाहरणालय सभागार में डीसी रमेश कुमार दुबे ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की. डीसी ने जिले के सभी कुपोषण उपचार केंद्र में कुपोषित बच्चों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. वहीं सभी प्रखंड के चिकित्सा प्रभारी को संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया. वहीं […]
जामताड़ा: समाहरणालय सभागार में डीसी रमेश कुमार दुबे ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की. डीसी ने जिले के सभी कुपोषण उपचार केंद्र में कुपोषित बच्चों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. वहीं सभी प्रखंड के चिकित्सा प्रभारी को संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया. वहीं बीसीजी काॅवरेज में कुंडहित की स्थिति काफी खराब रहने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा और वेतन बंद करने का निर्देश दिया.
साथ ही कुंडहित के डाटा मैनेजर द्वारा लेखापाल का प्रभार नहीं दिये जाने पर वेतन बंद करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कुंडहित प्रखंड का बीसीजी टीकाकरण रिपोर्ट मात्र 57 प्रतिशत पाया गया. सभी प्रखंडों को संस्थागत प्रसव का रिपोर्ट निजी संस्थान से भी संग्रह करने का निर्देश दिया. वहीं जिला में 30 अक्तूबर से चलाये जाने वाले कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाने का निर्देश दिया.
कहा सरकार का लक्ष्य है कि किसी भी हाल में देश से कुष्ठ को समाप्त करना है. इसके लिए सभी पदाधिकारी का सक्रिय होकर कार्यक्रम को सफल बनायें. मौके पर सीएस डॉ बीके साहा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ डीके अखोरी, डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता, डैम भोलाशंकर गुप्ता, डीपीसी पंकज कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉ सुनील कुमार किस्कू, डॉ फूलचंद हांसदा, डॉ नदियानंद मंडल, डॉ अरविंद प्रसाद, पंकज मंडल, संतोष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.