एसी ने की ई-गवर्नेंस सोसाइटी व जनसंवाद की समीक्षा
जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में एसी विधान चंद्र चौधरी ने ई-गवर्नेंस सोसाइटी व जनसंवाद की समीक्षा बैठक की. एसी ने कहा कि जिला के सभी पंचायत भवनों में भारत नेट के माध्यम से इंटरनेट की व्यवस्था कर रही है़ इसके लिए सभी बीडीओ को पंचायत भवन से संबंधित प्रतिवेदन एक सप्ताह में जमा करें. सभी […]
जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में एसी विधान चंद्र चौधरी ने ई-गवर्नेंस सोसाइटी व जनसंवाद की समीक्षा बैठक की. एसी ने कहा कि जिला के सभी पंचायत भवनों में भारत नेट के माध्यम से इंटरनेट की व्यवस्था कर रही है़
इसके लिए सभी बीडीओ को पंचायत भवन से संबंधित प्रतिवेदन एक सप्ताह में जमा करें. सभी प्रखंड में जिला से वीडियो कांफ्रेंस कराने की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया़
कहा कि वीडियो कांफ्रेंस के लिए आने वाली कठिनाई को जल्द दूर करें. वहीं जनसंवाद मामले की समीक्षा में सभी संबंधित पदाधिकारी को समय पर मामले को निबटाने का निर्देश दिया़ मौके पर डीआइओ अभय परसार, इडीएम बिरजु राम, डीपीओ राजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.