Advertisement
धनतेरस : जामताड़ा जिले में पांच करोड़ का हुआ कारोबार
जामताड़ा : धनतेरस पर जिले में सुबह से ही दुकानों में खरीदारों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. देर रात तक लोग बुक कराये सामान को अपने घर ले जा रहे थे. धनतेरस पर जामताड़ा जिला में पांच करोड़ का कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष […]
जामताड़ा : धनतेरस पर जिले में सुबह से ही दुकानों में खरीदारों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. देर रात तक लोग बुक कराये सामान को अपने घर ले जा रहे थे. धनतेरस पर जामताड़ा जिला में पांच करोड़ का कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष कारोबार कम हुई है़
व्यापारियों की मानें तो जीएसटी व नोटबंदी के कारण खरीदारी पर असर देखा जा रहा है. धनवंतरी देवी की मान्यता के अनुसार धनतेरस में पीतल, कांसा, सोना, चांदी की खरीदारी होती है़ लेकिन वर्तमान समय में लोग मान्यता से हट कर सभी सामान खरीद रहे हैं. धनतेरस को लेकर जामताड़ा शहर में दिन भर चहल-पहल देखी गयी़ बाइक शो रूम से लेकर आभूषण की दुकान, बरतन की दुकान, पटाखा की दुकान में काफी भीड़ देखी गयी़
धनतेरस को लेकर जम कर लोगों ने अपनी हैसियत के मुताबिक सामान खरीदे़ कोई बाइक तो कोई आभूषण, बर्तन, फर्नीचर, पटाखा, दीये, गणेश व लक्ष्मी की मूर्ति खरीदारी की़ जामताड़ा के हीरो बाइक शोरूम में 150 बाइक, होंडा का 140 बाइक, टीवीएस का 40 तथा बजाज का 80 बाइक की बिक्री हुई है. लोगों ने आभूषण की भी खरीदारी की़ वहीं टीवी, मोबाइल की भी खरीदारी की गयी़
पटाखों की दुकान में लगी भीड़
जामताड़ा बाजार रोड के पटाखा की दुकान पर भी देर रात तक भीड़ देखी गयी़ लोग अपने बच्चों के साथ पहुंच कर पटाखों के विभिन्न प्रकार के पटाखों की खरीदारी की़. बच्चों के जिद के कारण हर उम्र के लोगों की भीड़ पटाखे दुकानों पर जुटी रही. तकरीबन पांच लाख से अधिक पटाखा बिकने का अनुमान लगाया जा रहा है.
आभूषण की दुकान पर भीड़
महिलाओं ने हैसियत के अनुसार आभूषण की दुकान पर खरीदारी करते देखी गयी. कोई कान की बाली, नथिया, अंगूठी तो कोई चांदी के आभूषण खरीदी़ धनतेरस को लेकर आभूषण की दुकानों को दुकानदारों ने विशेष लुुक देकर ग्राहकों का लुभाने का भरपूर प्रयास किया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement