जामताड़ा से साईबर अपराधियों का खात्मा करके रहेंगे : डीजीपी डीके पाण्डेय

जामताड़ा : झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीके पांडेयने कहा है कि जामताड़ा जिले से वह साईबर अपराध को मिटा कर ही दम लेंगे. इसके लिए जो भी करना पड़ेगा करेंगे, स्थानीय पुलिस को सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. जामताड़ा में साईबर अपराध की गहरी होती जड़ों को मिटाने की रणनीति बनाने के लिए पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2017 3:46 PM

जामताड़ा : झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीके पांडेयने कहा है कि जामताड़ा जिले से वह साईबर अपराध को मिटा कर ही दम लेंगे. इसके लिए जो भी करना पड़ेगा करेंगे, स्थानीय पुलिस को सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.

जामताड़ा में साईबर अपराध की गहरी होती जड़ों को मिटाने की रणनीति बनाने के लिए पुलिस महानिदेशक सोमवार को जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे.उनके साथ एडीजी, आईजी सुमन गुप्ता, नवीन कुमार सहित आधा दर्जन आला अधिकारी थे.सभीवरीय अधिकारियोंने झारखंड में बढ़ते साईबर अपराध को नियंत्रित करने और जामताड़ा से साईबर अपराधियों के जाल को नष्ट करने की रणनीति बनायी.

Jharkhand : मंदिर में बीफ फेंकने के विरोध में अनिश्चितकालीन सिमडेगा बंद, दुकानों पर ताले, सड़कें हैं सुनसान

डीजीपी ने कहा कि साईबर अपराध का समूल नष्ट करना झारखंड पुलिस की प्राथमिकता में शामिल हो गया है.डीजीपीद्वारा बुलायी गयी समीक्षा बैठक में एडीजी अनुराग गुप्ता, आईजी (एचआर) नवीन सिंह, डीआईजी बोकारो प्रभात कुमार, डीआईजी भीम सेन टुटी, डीआईजी अखिलेश झा, दुमका,देवघर,धनबाद, जामताड़ा और गिरिडीह के एसपी, सीआईडी (साईबर) सुनील भास्करनेभाग लिया.

साईबर अपराध पर हुई इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में जामताड़ा और इसके आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में पुलिस निरीक्षकऔर डीएसपी ने भी भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version