एक करोड़ आदिवासी घेरेंगे संसद
मांझी परगना एभेन गांवता व जिला सरना समिति की बैठक में लिया निर्णय नारायणपुर : नारायणपुर प्रखंड के विरसिंगपुर गांव में मांझी परगना एभेन गांवता, जिला सरना समिति सह ट्राइबल्स ड्रीम के मिशन 2018 की सफलता को लेकर करमाटांड़ व नारायणपुर प्रखंड के सभी पंचायत अधिकारियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जामताड़ा जिला के देश […]
मांझी परगना एभेन गांवता व जिला सरना समिति की बैठक में लिया निर्णय
नारायणपुर : नारायणपुर प्रखंड के विरसिंगपुर गांव में मांझी परगना एभेन गांवता, जिला सरना समिति सह ट्राइबल्स ड्रीम के मिशन 2018 की सफलता को लेकर करमाटांड़ व नारायणपुर प्रखंड के सभी पंचायत अधिकारियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जामताड़ा जिला के देश मांझी ने की. कार्यक्रम में मांझी नायके एवं सभी पंचायत के उत्कृष्ट कार्य करने वाले नायके बाबा को सतसोल मांझी हड़ाम बैद्यनाथ हेंब्रम ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया.
जिला सचिव नलिन सोरेन ने कहा कि मिशन 2018 में एक लाख आदिवासियों को दिल्ली ले जाने के लिए 22 दिसबंर को जामताड़ा के गांधी मैदान व और 23 मार्च 2018 को नारायणपुर डाकबंगला मैदान में बैठक होगी, ताकि अधिक से अधिक आदिवासी इसमें हिस्सा ले सके. मांझी परगना एभेन गांवता के महासचिव सुनील हेंब्रम ने कहा कि जामताड़ा जिला पांचवीं अनुसूची जिला के तहत आता है. यह क्षेत्र छह सिड्यूल के 6वं अनुसूची के प्रारुप में पी पेशा कानून 1996 भी यही व्यवस्था करती है.
ताकि जामताड़ा जिला में मांझी परगना, देश मांझी, देश मांझी जिला परिषद के द्वारा यानी मांझी परगना देश मांझी के द्वारा जामताड़ा जिला शासित होगा. इस संदर्भ में व्यवस्था करते हुए ट्राइबल्स ड्रीम के संरक्षक एवं जय आदिवासी युवा शक्ति के झारखंड प्रभारी संजय पाहन ने कहा कि मांझी परगना, देश मांझी के अधिकार के लिए पूरे भारत देश के बीस राज्यों में जन आंदोलन चला रही है. इसके तहत मिशन 2018 अपने स्वाधिनता अधिकार के लिये एक करोड़ आदिवासी सांसद का घेराव करेंगे.
सरना धर्म के लश्कर सोरेन ने कहा कि इस कार्यक्रम तैयारी के लिए गांव-गांव में घूमकर लोगों को जगरूक करें. इसके अलावा सभा को श्यामलाल मरांडी, सरोज हेंब्रम, निर्मल मरांडी, कलेश्वर मुर्मू, निर्मल हांसदा, निलेज मुर्मू, रुपलाल मुर्मू, दिनेश टुडू, सुधीर मुर्मू ने भी संबोधित किया. इस अवसर जगेश्वर हेम्ब्रम, सुधीर मुर्मू, जितेंद्र किस्कू , जीतलाल मुर्मू, रायसन मरांडी, किशोर कुमार मुर्मू सहित कई लोग उपस्थित थे.