राज्य से साइबर क्राइम का होगा खात्मा : डीजीपी
जामताड़ा : झारखंड के डीजीपी डीके पांडेय ने सोमवार को जामताड़ा में संताल परगना के सभी जिलों सहित धनबाद, गिरिडीह और साइबर इफेक्टेड जिलों के आइजी, डीआइजी, जोनल आइजी के साथ साइबर क्राइम को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पुलिस साइबर अपराध को पूरी तरह से समाप्त करने […]
जामताड़ा : झारखंड के डीजीपी डीके पांडेय ने सोमवार को जामताड़ा में संताल परगना के सभी जिलों सहित धनबाद, गिरिडीह और साइबर इफेक्टेड जिलों के आइजी, डीआइजी, जोनल आइजी के साथ साइबर क्राइम को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पुलिस साइबर अपराध को पूरी तरह से समाप्त करने को लेकर गंभीर है.
किसी भी हाल में साइबर क्राइम के अपराधियों को बक्शा नहीं जायेगा. जो साइबर अपराधी है, उन्हें हर हाल में जेल की हवा खानी पड़ेगी. साइबर अपराधी साइबर अपराध की दुनिया से बाहर आये, नहीं तो जेल की हवा खाने के लिए तैयार रहे. उन्होंने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि साइबर अपराधियों को कैसे जेल भेजना है?
उनकी संपत्ति को कैसे जब्त करना है. उनके पैसे को कैसे सीज करना है. इन पर चर्चा हुई. बताया कि वैसे जिले जो साइबर इफेक्टिव है, वहां साइबर सेल बनाया जायेगा. वर्तमान में संताल परगना में तीन साइबर डीएसपी (जामताड़ा, देवघर व दुमका में) काम कर रहे हैं. अब तक जो काम किया गया है वो संतोषजनक है. लेकिन अभी और काम करने की जरूरत है, ताकि हम जड़ से साइबर क्राइम को मिटा सकें. महीने के प्रत्येक सोमवार को दिन के 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से साइबर क्राइम की समीक्षा की जायेगी.