15 नवंबर तक पूरा करें आवास निर्माण

समीक्षा बैठक में डीआरडीए निदेशक ने कहा प्रधानमंत्री आवास निर्माण में कोताही बर्दाश्त नहीं : रामवृक्ष विद्यासागर : प्रखंड में डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो प्रधानमंत्री आवास योजना का जायजा लेने पहुंचे. श्री महतो ने योजना को लेकर सभी स्वयंसेवकों के साथ प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक की. उन्होंने स्वयंसेवकों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 5:35 AM

समीक्षा बैठक में डीआरडीए निदेशक ने कहा

प्रधानमंत्री आवास निर्माण में कोताही बर्दाश्त नहीं : रामवृक्ष
विद्यासागर : प्रखंड में डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो प्रधानमंत्री आवास योजना का जायजा लेने पहुंचे. श्री महतो ने योजना को लेकर सभी स्वयंसेवकों के साथ प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक की. उन्होंने स्वयंसेवकों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में गति लाने का निर्देश दिया. कहा 15 नवंबर तक किसी भी हाल में लाभुकों का गृह प्रवेश होगा. आवास अधूरा रहने पर लाभुकों के अलावा स्वयंसेवकों पर भी कार्रवाई होगी. वहीं अभी तक
करमाटांड़ प्रखंड में 854 आवास निर्माण के विरुद्ध 600 आवास निर्माण पूरा होने की कगार पर है. बाकी आवास में कार्य तेजी से चल रहा है. सभी स्वयंसेवकों एवं बीडीओ को आदर्श प्रखंड घोषित करने का निर्देश दिया. वहीं प्रखंड के दो पंचायत में आवास निर्माण कार्य काफी पीछे रहने पर निदेशक ने नाराजगी जतायी. मौके बीडीओ मनीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
नारायणपुर में 700 लाभुकों का होगा गृहप्रवेश : प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्ष बैठक डीआरडीए डायरेक्टर रामवृक्ष महतो की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय में पंचायत सेवकों व स्वयंसेवकों के साथ की. प्रखंड क्षेत्र में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान के कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये जा रहे भवन निर्माण कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. 15 नवंबर झारखंड स्थापना दिवस पर रांची में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ऑनलाइन गृह प्रवेश का करायेंगे. प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत 1170 भवनों में से कम से कम 700 भवनों का निर्माण पूरा कर गृह प्रवेश कराने का लक्ष्य है. कहा कि नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र को पुनः 1169 भवनों को स्वीकृति दी गयी है, जिसका निर्माण 31 दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जायेगा. मौके पर प्रभारी कल्याण पदाधिकारी लखीराम कोल, महेश सन्हिा, राजेश झा, फनीभुषण सिंह, किशोर खां, कमल महतो, कमल किशोर राय, सुबोध कुमार सहित कई पंचायत सेवक व स्वयं सेवक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version