अब टीबी मरीज प्रतिदिन खायेंगे दवा

डेली रेजिमन कार्यक्रम का सीएस ने किया उदघाटन जामताड़ा : पुनरीक्षित राष्ट्रीय यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल के सीएस कार्यालय सभाकक्ष में बुधवार को टीबी मरीजों को दिये जाने वाले डेली रेजिमन का शुभारंभ सीएस डॉ बीके साहा ने किया. इस दौरान जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ डीके अखोरी ने बताया कि मरीजों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 7:06 AM

डेली रेजिमन कार्यक्रम का सीएस ने किया उदघाटन

जामताड़ा : पुनरीक्षित राष्ट्रीय यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल के सीएस कार्यालय सभाकक्ष में बुधवार को टीबी मरीजों को दिये जाने वाले डेली रेजिमन का शुभारंभ सीएस डॉ बीके साहा ने किया. इस दौरान जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ डीके अखोरी ने बताया कि मरीजों को पूर्व में सप्ताह में तीन दिन ही दिया जाता है, लेकिन अब डेली रेजिमन कार्यक्रम के तहत टीबी मरीजों को सप्ताह में प्रतिदिन दवा लेनी होगी. कहा राज्य स्तर पर कार्यक्रम का उदघाटन सीएम रघुवर दास द्वारा किया जा चुका है.
इस पद्धति के अनुसार जिले में अब टीबी के मरीजों को प्रतिदिन दवा मरीजों के वजन के अनुसार बड़े एवं बच्चों को मुफ्त में दिया जायेगा. मौके पर एमओडीटीसी डॉ अभिषेक कुमार, आरएनटीसीपी कर्मी आशीष कुमार चौबे, तरुण कुमार नंदी, कुमार राहुल, सपन मांजी, तपन मांजी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version