दो नवंबर को झाविमो की न्याय-यात्रा
जामताड़ा : करमाटांड़ के अलगचुआं मोड़ में झारखंड विकास मोर्चा कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुख्तार आलम ने की. इसमें जिलाध्यक्ष प्रो सुनील कुमार हांसदा, न्याय और अधिकार यात्रा के प्रभारी सह केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य कार्तिक राजक, सह प्रभारी मौलाना अब्दुल रकीब रहमानी उपस्थित थे. इस दौरान दो नवंबर को […]
जामताड़ा : करमाटांड़ के अलगचुआं मोड़ में झारखंड विकास मोर्चा कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुख्तार आलम ने की. इसमें जिलाध्यक्ष प्रो सुनील कुमार हांसदा, न्याय और अधिकार यात्रा के प्रभारी सह केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य कार्तिक राजक, सह प्रभारी मौलाना अब्दुल रकीब रहमानी उपस्थित थे.
इस दौरान दो नवंबर को शीतलपुर अलगचुआं मोड़ पर आयोजित न्याय और अधिकार यात्रा की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया. माइकिंग द्वारा प्रचार-प्रसार करने, झंडा, बैनर, स्वागत गेट लगाने का भी निर्णय लिया गया. न्याय और अधिकार यात्रा में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पार्टी प्रधान महासचिव सह विधायक प्रदीप यादव, पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन, विनोद शर्मा, पार्टी महासचिव खालिद खलील, मयूर झा सहित अन्य नेता भाग लेंगे. इस यात्रा के द्वारा रघुवर दास की नाकामियों को जनता के बीच पहुंचाना है. भाजपा सरकार जो वादा जनता से किया था, 03 साल भाजपा के कार्यकाल पूरा होने चला है, लेकिन झारखंड के जनता भूख से मर रही है.
भाजपा सरकार की असली चेहरा इस कार्यक्रम के जरिए बेनकाब किया जायेगा. इस मौके पर अनवर हुसैन, राजकुमार बाउरी, हदीस मियां, प्रीतम महतो, इसराइल अंसारी, अजय भंडारी, याकूब मियां सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.