विद्यासागर रेलवे स्टेशन से 250 पाउच शराब जब्त
विद्यासागर : विद्यासागर रेलवे स्टेशन से गुरुवार को रेल पुलिस ने 250 पाउच शराब जब्त किया है. बताया जाता है कि गुरुवार को प्लेटफॉर्म संख्या दो से लावारिस दो बेग व एक प्लास्टिक थैला पड़ा था. जीआरपी ने जांच में पाया कि उक्त बेग में शराब की पाउच मिली. अंदाजा लगाया जा रहा है कि […]
विद्यासागर : विद्यासागर रेलवे स्टेशन से गुरुवार को रेल पुलिस ने 250 पाउच शराब जब्त किया है. बताया जाता है कि गुरुवार को प्लेटफॉर्म संख्या दो से लावारिस दो बेग व एक प्लास्टिक थैला पड़ा था. जीआरपी ने जांच में पाया कि उक्त बेग में शराब की पाउच मिली. अंदाजा लगाया जा रहा है कि शराब करमाटांड़ की शराब दुकान से खरीदारी कर टाटा-दानापुर एक्सप्रेस से बिहार ले जाया रहा था. मधुपुर रेल थाना के सहायक अवर निरीक्षक मो मुस्ताक अहमद ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.