कई राज्यों की पुलिस कर चुकी है छापेमारी
जामताड़ा : साइबर क्राइम का गढ़ जामताड़ा के करमाटांड़ थाना जहां देश के सभी राज्यों के पुलिस दस्तक दिया. इसके बावजूद तत्कालीन एसपी कुसुम पुनिया ने साइबर क्राइम को गंभीरता से लेते कार्रवाई शुरू की थी. वहीं पूर्व एसपी मनोज कुमार सिंह ने भी साइबर क्राइम के प्रथम आरोपी का केस ट्राइल चलाया गया है. […]
जामताड़ा : साइबर क्राइम का गढ़ जामताड़ा के करमाटांड़ थाना जहां देश के सभी राज्यों के पुलिस दस्तक दिया. इसके बावजूद तत्कालीन एसपी कुसुम पुनिया ने साइबर क्राइम को गंभीरता से लेते कार्रवाई शुरू की थी. वहीं पूर्व एसपी मनोज कुमार सिंह ने भी साइबर क्राइम के प्रथम आरोपी का केस ट्राइल चलाया गया है.
वर्तमान समय में एसी डॉ जया राय के नेतृत्व में प्रतिदिन साइबर अपराधी की गिरफ्तारी हो रही. करमाटांड़ से साइबर अपराध करनेवाले सैकड़ों युवा गिरप्तार हो चुके हैं. देश के बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, अंडमान निकोबार, राजस्थान, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात, असम सहित अन्य प्रदेशों के पुलिस करमाटांड़ थाना क्षेत्र से साइबर अपराधी को गिरफ्तारी कर जेल में है.