फर्जी बैंक अधिकारी बन करते थे ठगी
विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सुखलटांड़ गांव से शुक्रवार देर शाम को साइबर डीएसपी सुमित कुमार ने छापेमारी अभियान चला कर दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया था, जबकि अन्य तीन साइबर अपराधी भागने में सफल रहे. शनिवार को करमाटांड़ थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये […]
विद्यासागर : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सुखलटांड़ गांव से शुक्रवार देर शाम को साइबर डीएसपी सुमित कुमार ने छापेमारी अभियान चला कर दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया था, जबकि अन्य तीन साइबर अपराधी भागने में सफल रहे. शनिवार को करमाटांड़ थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये युवकों का नाम अर्जुन दास व प्रदीप दास है. जबकि तीन युवक रोहित दास, राकेश दास व कमलेश दास भागने में सफल रहे.
डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये युवक फर्जी बैंक अधिकारी बन कर लोगों को रुपये ठगी करते थे. भागने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. गिरफ्तार युवक के पास एक मोबाइल से कई प्रकार का साक्ष्य मिले हैं. इसके आधार पर सुखलटांड़ गांव में रात भर छापेमारी की गयी थी. कहा दोनों युवक ठगी के रुपये से कई जगहों पर जमीन की खरीदारी की है. अच्छे मकान भी बनाये हैं. आरोपितों ने जामताड़ा के बंधन बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक,
आइसीआइसीआइ बैंक में खाता है. जल्द ही तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. कहा साइबर अपराधी को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जायेगा. लगातार क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर साइबर की ठगी करनेवाले आरोपितों को जेल की शिकांजा में डाला जायेगा. छापेमारी टीम में करमाटांड़ थाना प्रभारी केडी झा, सत्येंद्र शर्मा, संजय कुमार, दिलीप कुमार, बाबूधन मुर्मू सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.
