भूमिहीन परिवारों को पक्का मकान देगी नपं

जामताड़ा : प्रधानमंत्री आवास निर्माण घटक तीन के तहत भूमिहीन परिवारों को व्यवस्थित जीवन का आधार देने के लिए बसाया जायेगा. इसकी तैयारी जामताड़ा नगर पंचायत ने शुरू कर दी है. जिला प्रशासन ने नगर विकास विभाग को कुल एक एकड़ जमीन हस्तांतरित कर दिया है. यह जमीन शहर के पाथरचापड़ा व कटंकी मौजा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 12:51 AM

जामताड़ा : प्रधानमंत्री आवास निर्माण घटक तीन के तहत भूमिहीन परिवारों को व्यवस्थित जीवन का आधार देने के लिए बसाया जायेगा. इसकी तैयारी जामताड़ा नगर पंचायत ने शुरू कर दी है.

जिला प्रशासन ने नगर विकास विभाग को कुल एक एकड़ जमीन हस्तांतरित कर दिया है. यह जमीन शहर के पाथरचापड़ा व कटंकी मौजा के दो प्लॉट में एक एकड़ पुरातन पतित है. इन जमीनों में वैसे गरीब जिनका अपना जमीन नहीं है. जिस वजह से अपना आवास का निर्माण नहीं कर पा रहा है. वैसे लोगों को मजबूरन झोपड़पट्टी में रह कर रिक्शा, ठेला व अन्य कार्य करते हैं. ऐसे ही लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास निर्माण के तहत क्वार्टर तैयार कर बसाया जायेगा, ताकि कोई भी गरीब आवास से वंचित न रहे. वहीं इस योजना के तहत वैसे लाभुक को लाभ भी दिया जायेगा जो वर्ष 2015 से नगर पंचायत क्षेत्र में दान पत्र वाले भूमि पर कच्चा मकान बनाकर निवास कर रहे हैं या किराये के मकान में रह कर परिवार का गुजर-बसर करते हैं.

ऐसे भी परिवारों को आवास योजना के तहत सुविधा दी जायेगी. जिला प्रशासन ने कटंकी मौजा में 40 डिसमिल व पाथरचापड़ा मौजा में 60 डिसमिल जमीन दिया है. आवास निर्माण के लिए चिह्नित जमीन में राज्य स्तरीय टीम द्वारा टोपोग्राफी सर्वे का कार्य पूरी कर ली गयी है. इस योजना का डीपीआर जल्द ही विभाग द्वारा तैयार किया जायेगा, ताकि योजना का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ हो सके. आवास में सभी प्रकार के मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी.

मिली जमीन, जल्द बनेगा डीपीआर

प्रधानमंत्री आवास निर्माण के तहत सभी भवन विहिन लोगों को आवास मुहैया कराने की योजना है जो जिला प्रशासन द्वारा जमीन हस्तांतरित हो चुकी है. जल्द ही डीपीआर तैयार कर आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जायेगा.

– हातिमताय राय, कार्यपालक पदाधिकारी, नपं जामताड़ा

क्या कहते हैं एसी

प्रधानमंत्री आवास योजना घटक -3 के तहत एक एकड़ जमीन नगर विकास विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है. आवास निर्माण विभाग को डीपीआर तैयार कर भवन का निर्माण किया जाना है. इस आवास बनाया जायेगा, जिसे गरीबों में अवंटित किया जायेगा.

– विधान चंद्र चौधरी, एसी, जामताड़ा.

Next Article

Exit mobile version