झामुमो का आठ को विस सम्मेलन

तैयारी में जुटे कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन होंगे शामिल सरकार की जनविरोधी नीतियों को बतायेंगे जामताड़ा : आठ नवंबर को झामुमो पार्टी की ओर से विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर झामुमो जिला कार्यालय में रविवार को जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम की अध्यक्षता में जिला कमेटी की बैठक हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 12:51 AM
तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
सम्मेलन में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन होंगे शामिल
सरकार की जनविरोधी नीतियों को बतायेंगे
जामताड़ा : आठ नवंबर को झामुमो पार्टी की ओर से विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर झामुमो जिला कार्यालय में रविवार को जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम की अध्यक्षता में जिला कमेटी की बैठक हुई.
नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि विधानसभा सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाग लेंगे. विधानसभा सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता को भाग लेने का आह्वान किया. कहा कि प्रखंड से गांव तक कार्यकर्ता को सम्मेलन में भाग लेने के आमंत्रित करें, ताकि सम्मेलन सफल हो सके. केंद्रीय समिति सदस्य अशोक मंडल ने कहा कि विधानसभा सम्मेलन से आने वाले मिशन 2019 की तैयारी का एक बड़ा संदेश जायेगा. कहा कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किया जायेगा. आने वाले समय में झामुमो से ही राज्य का भला हो सकता है.
भाजपा सरकार ने राज्य को लूटने का कार्य किया है. राज्य के जनता समझ चुकी है. समय पर भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब जनता देगी. मौके पर जिप सदस्य अमिता टुडू, जिला उपाध्यक्ष सह उपप्रमुख असित मंडल, रीता महतो, झामुयुमो जिला अध्यक्ष बासुदेव मरांडी, मुखिया इम्तियाज अंसारी, रवींद्र नाथ दुबे, प्रो कैलाश प्रसाद साव, फतेहपुर सांसद प्रतिनिधि परेश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version