हर घर होगा खुशहाल व हर गांव में विकास: इरफान

ग्रामीणों ने मांगा पीसीसी अनाज व पेंशन नहीं मिलने की भी रखी समस्याएं जामताड़ा : ग्रामीणों की समस्या को लेकर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी लगातार विभिन्न गांव में जनसभा कर समस्याओं से रू-ब-रू हो रहे है. इसी के तहत रविवार को सतसाल बासनली गांव में जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 12:51 AM
ग्रामीणों ने मांगा पीसीसी
अनाज व पेंशन नहीं मिलने की भी रखी समस्याएं
जामताड़ा : ग्रामीणों की समस्या को लेकर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी लगातार विभिन्न गांव में जनसभा कर समस्याओं से रू-ब-रू हो रहे है. इसी के तहत रविवार को सतसाल बासनली गांव में जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष विभिन्न प्रकार की समस्या रखीं. ग्रामीणों ने कहा कि अनाज नहीं मिल रहा है. कई लोग पेंशन के लाभ से वंचित हैं.
ग्रामीणों ने विधायक से पीसीसी निर्माण करने की मांग की. इस पर विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही गांव में पीसीसी का निर्माण किया जायेगा. विधायक ने कहा कि आज आदिवासी के अधिकार का हनन हो रहा है, यह भाजपा सरकार की देन है. आज हर रास्ते पर आदिवासी-मूलवासी को भटकाकर हमारे अधिकार का फायदा अडानी,अंबानी जैसे लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है.
ये रवैया झारखंड में नहीं चलने दिया जायेगा. अब यह सरकार झारखंड माइनिंग शो करने जा रही है. जिसका एक मात्र लक्ष्य यहां स्थित खदानों की नीलामी कर यहां का खनिज बाहरी हाथों को बेचने का है. यहां के गरीब अनाज के अभाव में मर रहे हैं और यह सरकार झूठे एमओयू कर जनता का पैसा बहा रही है.
इसी विरोध में सोमवार को जामताड़ा जिला कांग्रेस द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया जायेगा. मौके पर जामताड़ा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल, अरुण सोरेन, नुनुलाल हेंब्रम, बाबूजी हांसदा, महावीर राय, रसिक हांसदा, जयदेव मुर्मू, मंटू मरांडी, सुनील कुमार हांसदा, मोतीलाल हांसदा, परिमल मंडल, कुद्दुस अंसारी, तपन दास, आरसी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version