अधिक शराब पीने से महिला की मौत
जामताड़ा : शराब पीने से एक महिला की मौत हो गयी है. घटना जामताड़ा थाना क्षेत्र के पंजनिया गांव की है. पंजनिया पुराने पंचायत भवन में रह रही 40 वर्षीय मनमतिया देवी ने रविवार रात को अधिक शराब पी ली थी. इससे उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में मृतिका के पति अर्जुन कुमार ने […]
जामताड़ा : शराब पीने से एक महिला की मौत हो गयी है. घटना जामताड़ा थाना क्षेत्र के पंजनिया गांव की है. पंजनिया पुराने पंचायत भवन में रह रही 40 वर्षीय मनमतिया देवी ने रविवार रात को अधिक शराब पी ली थी. इससे उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में मृतिका के पति अर्जुन कुमार ने कहा कि उसकी पत्नी दिन भर शराब का सेवन करती रहती है. बता दें कि उक्त महिला पंचायत भवन में रहकर गांव-गांव में भीख मांग कर अपनी गुजारा करती थी.