18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य में भूखे मर रही जनता और मुख्यमंत्री कर रहे विदेश भ्रमण

जामताड़ा : नौ सूत्री मांगों के समर्थन एवं झारखंड प्रदेश में अनाज के अभाव में भूख के कारण हो रही मौत के विरोध में सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया है. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल ने की. धरना के पूर्व काफी संख्या […]

जामताड़ा : नौ सूत्री मांगों के समर्थन एवं झारखंड प्रदेश में अनाज के अभाव में भूख के कारण हो रही मौत के विरोध में सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया है. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल ने की. धरना के पूर्व काफी संख्या में कार्यकर्ता विधायक आवास से विधायक के अगुआई में पैदल चलते हुए धरना स्थल तक पहुंचे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ इरफान अंसारी व झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पर्यवेक्षक अशोक श्रीवास्तव थे. धरना के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में राज्य में सिर्फ लूट हो रही है. राज्य की जनता अनाज के अभाव में भूखे मर रही है, लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है.

विधायक ने कहा कि जब से झारखंड प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से यहां की जनता भूखमरी के कगार पर पहुंच गई है. इसका जीता जागता उदाहरण अभी हमने देखा कि किस तरह आधार कार्ड लिंक नहीं रहने के कारण गरीबों का नाम राशन कार्ड से काट दिया गया. इसका नतीजा सिमडेगा, धनबाद और देवघर में तीन जानें चली गयीं. घर पर एक दाना भी अनाज नहीं रहने के कारण इन लोगों की मौत हो गई. सरकार ने पॉश मशीन की व्यवस्था कराई है वह मौत का सॉफ्टवेयर बन चुकी है. इस मशीन से सिर्फ नाम ही काटा जा सकता है. नाम जोड़ा नहीं जा सकता. एक ओर लोग भूख से मर रहे हैं

वहीं रघुवर सरकार मोमेंटम झारखंड और झारखंड माइनिंग शो की बात करती है. इसका सिर्फ यही उद्देश्य है कि कैसे यहां की खनिज को बाहरी उद्योगपतियों को बेच दिया जाए और अपने पार्टी फंड में कैसे रुपया जमा कराया जाय, यही चिंता मुख्यमंत्री को लगी रहती है. यहां के युवा बेरोजगार हैं, महिलाएं दातुन बेच रही हैं, मजदूर पलायन कर रहे हैं और यह सरकार जापान और इंग्लैंड घुम रही है. वास्तविकता में तो नहीं पर यह सरकार पोस्टर, बैनर और ऐड में अपनी खूब प्रशंसा कर रही है. उन्होंने यहां की जनता को भरोसा दिलाया कि मेरे रहते हुए जामताड़ा का कोई भी व्यक्ति भूख से नहीं मरेगा. जिनके पास भी अनाज नहीं है वह मुझसे स्वयं संपर्क करें में उन्हें भर पेट अनाज उपलब्ध कराऊंगा.

मौके पर ये थे उपस्थित
जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल, हामिद सुमन, रफीक अनवर, विजय दूबे, अजीत दुबे, कालीचरण सरखेल, केश्वर सोरेन, सफाउद्दीन अंसारी, मिरूदी सोरेन, आर सी, समर मांझी, जयदेव हांसदा, कारू राय, सुधीर किस्कू, अभय पांडेय, परिमल मंडल, बापी मंडल, बुलु चक्रवर्ती, पप्पू डालमिया, तपन दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel