भाजपा व कांग्रेस पार्टी ने थाना प्रभारी को सौंपा आवेदन
Advertisement
विधायक व कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग
भाजपा व कांग्रेस पार्टी ने थाना प्रभारी को सौंपा आवेदन जामताड़ा : कांग्रेस के धरना के बाद जामताड़ा में राजनीति गरमा गयी है.भारतीय जनता पार्टी के एक शिष्टमंडल ने सोमवार शाम को जिलाध्यक्ष सुकमुनी हेंब्रम के नेतृत्व में जामताड़ा थाना प्रभारी से मुलाकात की और आवेदन सौंपा. इसमें विधायक व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ […]
जामताड़ा : कांग्रेस के धरना के बाद जामताड़ा में राजनीति गरमा गयी है.भारतीय जनता पार्टी के एक शिष्टमंडल ने सोमवार शाम को जिलाध्यक्ष सुकमुनी हेंब्रम के नेतृत्व में जामताड़ा थाना प्रभारी से मुलाकात की और आवेदन सौंपा. इसमें विधायक व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में जिक्र किया है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान कार्यकर्ता बीच सड़क पर ही घंटों बैठे रहे और वाहनों का परिचालन बाधित कर दिया.
यह सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है. सड़क जाम में भाजपा की जिलाध्यक्ष भी घंटों भर फंसी रही. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के साथ बदसलूकी भी की.वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कमेटी के एक शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल नेतृत्व में जामताड़ा थाना प्रभारी से मिले और उन्हें आवेदन दिया.
इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी. आवेदन में जिक्र किया है कि भाजपा की जिलाध्यक्ष सुकमुनी हेंब्रम व कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंच कर कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी की और धमकी भी दी. बिना वजह सड़क जाम किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि जाम करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाये. नहीं तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement