मनरेगा : बिना काम कराये निकाल ली राशि
पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने उठाया गड़बड़ी का मामला जामताड़ा : प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रमुख पार्वती सोरेन की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. इसमें उपप्रमुख असित मंडल, बीडीओ प्रीतिलता किस्कू उपस्थित थे. बैठक में पीएम आवास, मनरेगा, शौचालय को लेकर समीक्षा की गयी. बैठक में पंचायत समिति के सदस्यों […]
पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने उठाया गड़बड़ी का मामला
जामताड़ा : प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रमुख पार्वती सोरेन की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. इसमें उपप्रमुख असित मंडल, बीडीओ प्रीतिलता किस्कू उपस्थित थे. बैठक में पीएम आवास, मनरेगा, शौचालय को लेकर समीक्षा की गयी. बैठक में पंचायत समिति के सदस्यों ने कहा कि धोबना एवं चेंगायडीह में मनरेगा कार्य गड़बड़ी हुई है.
धोबना में बिना काम कराये राशि की निकाली कर ली गयी है.
चेंगायडीह में फर्जी नाम पर बकरी शेड ले लिया है. बीडीओ ने दोनों बात को गंभीरता से लेते हुए कहा कि पंचायत समिति के सदस्य को लिखित शिकायत की बात कही है. मौके पर बीपीओ प्रदीप टोप्पो, जेइ राजीव रंजन, सौरभ भैया, रंजीत मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.