नपं अध्यक्ष ने बांटे गैस कनेक्शन

जामताड़ा : जामताड़ा प्रखंड के चालना पंचायत के फुलजुड़ी गांव में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निशु:ल्क गैस कनेक्शन का वितरण का नगर पंचायत अध्यक्ष सह भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल, भाजपा जामताड़ा ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष अबोध पंडित व उपमुखिया मैनेजर मंडल ने किया. गैस पाकर महिलाएं काफी खुश दिखीं. श्री मंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 5:54 AM

जामताड़ा : जामताड़ा प्रखंड के चालना पंचायत के फुलजुड़ी गांव में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निशु:ल्क गैस कनेक्शन का वितरण का नगर पंचायत अध्यक्ष सह भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल, भाजपा जामताड़ा ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष अबोध पंडित व उपमुखिया मैनेजर मंडल ने किया. गैस पाकर महिलाएं काफी खुश दिखीं. श्री मंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से गरीब परिवार लाभान्वित हो रहे हैं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को मिट्टी के चूल्हे से मुक्ति दिलाना.

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग में आने वाले जीवाश्म ईंधन की जगह एलपीजी का उपयोग को बढ़ावा देना है. कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच का लाभ पूरे देशवासियों को मिल रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि पहले सरकारी योजनाओं का लाभ सही तरह गरीबों तक नहीं पहुंच पाता था.

मौके पर गैस कनेक्शन प्राप्त करने वाली लाभुक माला देवी, दुलाली देवी, सुहागी सोरेन, फुलमनी मरांडी, राधिका देवी, फुलमनी सोरेन, चमेली देवी, सिमन्ती देवी, छुटनी देवी, पूर्णिमा देवी, कदम महतो, सलिल मडंल, मैनेजर मंडल, सलील मडंल, स्वप्न मंडल, पालटन मिर्धा, अशोक मोहली, संतोष मोहली, जग मारांडी, अशोक मंडल आदि थे.

Next Article

Exit mobile version