कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे लोग

गोड्डा के रहने वाले हैं सभी घायल धनबाद से गोड्डा लौट रहे थे तीन लोग नारायणपुर : नारायणपुर थाना क्षेत्र के घांटी पांडेडीह जंगल के तीखी मोड़ पर गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर तीव्र गति से आ रही हुंडई वाहन सड़क के किनारे बेरियर से टकरा गयी. इस घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गये. कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 5:55 AM

गोड्डा के रहने वाले हैं सभी घायल

धनबाद से गोड्डा लौट रहे थे तीन लोग
नारायणपुर : नारायणपुर थाना क्षेत्र के घांटी पांडेडीह जंगल के तीखी मोड़ पर गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर तीव्र गति से आ रही हुंडई वाहन सड़क के किनारे बेरियर से टकरा गयी. इस घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गये. कार में सवार लोग बाल-बाल बच गये. घटना शुक्रवार की शाम सात बजे की बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन (जेएच-17एल 7370) में सवार गोड्डा के रहने वाले तीन व्यक्ति धनबाद से लौट रहे थे. इसी क्रम में यह हादसा हो गया. वाहन को नारायणपुर पुलिस ने जब्त कर थाना ले आयी है.

Next Article

Exit mobile version